
Navratri Garba Dress : मध्यप्रदेश समेत पुरे देश में इस समय नवरात्रि का खूबसूरत रंग सिर चढ़कर बोल रहा है। बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखते बनती है। एमपी की नवरात्रि और गुजरात का गरबा कल्चर एक साथ मिलकर इस त्योहार को और भी ज्यादा शानदार बनाते है। देवी के नौ स्वरूपों को पूजने वाले इस पावन पर्व में जगह-जगह गरबा का आयोजन होने वाला है। ऐसे में अगर आपको भी अपने लिए खूबसूरत गरबा ड्रेस की तलाश है तो चले आइए देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जिसे मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है।
इस नवरात्रि आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए इंदौर के बाजार काफी है। यहां आपको कम बजट में फेरफेक्ट गरबा लुक देने वाले ड्रेस मिल जाएंगे। जिससे आपका त्योहार और लुक दोनों निखर जाएगा। तो चलिए जानते है इंदौर के ऐसे बाजारों के बारे में जहां आपको बजट फ्रेंडली और खूबसूरत गरबा ड्रेस आसानी से मिल जाएगा।
आर्थिक राजधानी इंदौर में मौजूद रामबाग मार्केट खरीदारों के पसंदीदा जगहों में शुमार है। त्योहार के समय यहां की रौनक चार गुना ज्यादा बढ़ जाती है। एक से बढ़कर एक गरबा ड्रेस आपको सस्ते प्राइज में मिल जाएंगे। रामबाग में 300 से लेकर 3000 रुपए तक के गरबा ड्रेस आपको रेंट पर मिल जाएगा। तो इस फेस्टिव सीजन अपने और अपने परिवार के लिए इंदौर के रामबाग में शॉपिंग करना बेस्ट रहेगा।
इंदौर का राजवाड़ा मार्केट में आम दिनों में भी खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिलेगा। बजट फ्रेंडली कपड़ों के लिए ये मार्केट बेस्ट है। यहां से आप अपने गरबा नाईट के लिए कम कीमत वाले सुंदर कपड़ें खरीद सकते है। ड्रेस के आलावा राजवाड़ा में आपको मेकअप का सामान और परफेक्ट मैचिंग ज्वैलरी भी मिल जाएगी।
तिलक नगर इंदौर के फेमस बाजारों में से एक है। यहां आपको गरबा के सबसे यूनिक और शानदार ड्रेसेस देखने को मिलेंगे। जिसे आप रेंट पर या फिर खरीदकर अपने घर ला सकते है। यहां हर त्योहार के कपड़ें आपको मिल जाएंगे लेकिन गरबा ड्रेस कलेक्शन के लिए ये मार्केट काफी फेमस है।
Updated on:
02 Oct 2024 04:11 pm
Published on:
02 Oct 2024 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
