14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाद की राजधानी इंदौर में नेशनल-इंटरनेशनल फूड चेन लगाएंगी तडक़ा

10 फूड चेन शहर में आने को तैयार, करीब 35 पहले से कर रहीं काम

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Ramesh Vaidh

Jan 13, 2024

स्वाद की राजधानी इंदौर में नेशनल-इंटरनेशनल फूड चेन लगाएंगी तडक़ा

इंदौर. सफाई के साथ कई क्षेत्रों में विश्वस्तरीय पहचान रखने वाले इंदौर में कई बड़े होटल आने वाले हैं। इसके बाद कई नेशनल-इंटरनेशनल फूड चेन भी कारोबार शुरू करेगी। दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाली सराफा चौपाटी और 56 दुकान पर मिलने वाले व्यंजनों के अलावा देश-दुनिया का नया जायका भी जल्द मिलेगा।
शहर में 10 से अधिक नेशनल-इंटरनेशनल फूड चेन कारोबार शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। इसमें इटालियन, मैक्सिकन, चाइनीज फूड की कई वैराटियों के साथ साउथ, केरला, उत्तर भारत के व्यंजन मिलेंगे। पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के मॉल्स और अन्य जगह ये फूड चेन आएंगीं। इससे न केवल शहर की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय और बाहर से आने वालों को सभी तरह का फूड उपलब्ध होगा।
बाहर से आएंगे शेफ, ट्रेनिंग देंगे
होटल-रेस्टोरेंट के एक्सपर्ट के अनुसार, शहर में मामा गोटो और फर्जी जैसे बाहर के ब्रांड के पहले से हैं। ऐसी करीब 35 फूड चेन इंदौर में काम कर रही हैं। अब डेल्ही हाइट्स , ममाज ब्वॉय, रोमियो लेन, आइवोरी जैसे ब्रांड आने वाले हैं। कुछ फूड चेन ने अपना सेटअप लगाना शुरू कर दिया है तो कुछ एग्रीमेंट से लेकर जगह तय करने में लगे हैं। फोनिक्स मॉल, अपोलो हाइट््स, राजेन्द्र नगर और एबी रोड पर नई फूड चेन आने वाले समय में दिखाई देंगी। जानकारी के अनुसार देश-विदेश में जिस तरह से इन फूड चेन का सेटअप है, ठीक वैसा ही इंदौर में लगाया जाएगा। फूड चेन का टेस्ट भी हर जगह एक जैसा ही होता है। ऐसे में शुरुआत में बाहर से आए शेफ संचालन करेंगे। साथ ही स्थानीय को ट्रेनिंग भी देंगे।

इंदौर का पारंपरिक स्वाद और 56 दुकान, सराफा चौपाटी अपनी जगह बनाए हुए हैं। इंदौर का स्वाद देश-विदेश में मशहूर है। स्वाद की राजधानी मानी जाने वाले इंदौर में बाहर की करीब 35 फूड चेन काम कर रही हैं। आने वाले समय में बड़ी 10 देशी-विदेशी फूड चेन सेटअप जमाने वाली हैं।
सुमित सूरी, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन