
संजय रजक. इंदौर.
भोपाल-खजुराहो के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस का विस्तार इंदौर तक करने की कवायद शुरू हो गई है। रेलवे इसके लिए अतिरिक्त रैक के इंतजाम के लिए लगा हुआ है। इस ट्रेन इंदौर से चलने वाले कई फायदे इंदौर के यात्रियों को होंगे। रेलवे अफसरों के अनुसार शुरूआती दौर में इसे सप्ताह में दो बार इंदौर से चलाया जाएगा।
भोपाल से चल रही महामना एक्सप्रेस 14 कोच की ट्रेन है, जिसमें 9 सीटिंग, 2 जनरल, 1 एसी चेयर कार और 2 एसएलआर कोच लगे है। यह नियमित ट्रेन भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस भोपाल से सुबह 6.50 बजे रवाना होती है। विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामौरा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़ और महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर होते हुए ट्रेन दोपहर 1.30 बजे खजुराहो पहुंचती है। वापसी में 22164 खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस शाम 4.15 बजे खजुराहो से चलती है और इसी रूट से होते हुए रात 10.55 बजे भोपाल आती है।
एक ओर इंटरसिटी मिल जाएगी
महामना एक्सप्रेस का विस्तार इंदौर तक होता है तो यह इंदौर-भोपाल के बीच दूसरी इंटरसिटी ट्रेन जैसी होगी। यह सुविधा केवल दो दिन मिलेगी और विदिशा, गंजबासौदा, मंडी बामौरा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, बुंदेलखण्ड के इंदौर में रहने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। टीकमगढ़, छतरपुर और खजुराहो से इंदौर को जोडऩे वाली यह पहली ट्रेन होगी।
विशेष साज-सज्जा वाली ट्रेन है महामना
भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस का संचालन पिछले साल 13 जुलाई को शुूरू किया गया था। ट्रेन के कोच विशेष साज-सज्जा वाले हैं। इनका निर्माण भोपाल स्थित निशातपुरा कोच रिहेबिलिटेशन यूनिट में किया गया है। ऐसी ही महामना एक्सप्रेस नई दिल्ली-वाराणसी और वडोदरा-वाराणसी के बीच भी चलाई जा रही है। यदि ट्रेन शुरू होती है तो इंदौर के खाते में यह दूसरी विशेष श्रेणी की ट्रेन होगी। अब तक इंदौर के पास विशेष श्रेणी के नाम पर केवल इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन है। इसके अलावा जल्द ही इंदौर के खाते में हमसफर ट्रेन भी जुडऩे जा रही है।
Published on:
04 May 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
