29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 करोड़ में बनेगा 27 किलोमीटर का नया फोरलेन, कम हो जाएगी इंदौर की दूरी

घंटों की दूरी मिनटों में पूरी करने के लिए इंदौर हरदा मार्ग पर 300 करोड़ रुपए की लागत से करीब 27 किलोमीटर लंबा फोरलेन बन रहा है.

2 min read
Google source verification
indore_1.jpg

इंदौर. घंटों की दूरी मिनटों में पूरी करने के लिए इंदौर हरदा मार्ग पर 300 करोड़ रुपए की लागत से करीब 27 किलोमीटर लंबा फोरलेन बन रहा है, इसके निर्माण से हरदा सहित अन्य शहरों से इंदौर की दूरी कम हो जाएगी, साथ ही सफर भी आसान हो जाएगा।

एनएचएआइ का इंदौर हरदा फोरलेन का काम आने वाले 10 सालों में बढऩे वाले ट्रैफिक को देखते हुए हो रहा है। यह क्षेत्र का पहला फोरलेन होना जिसे बनाने के लिए संर्पूण जमीन अभिग्रहण की गई है। यह फोरलेन जमीन से 10 फीट ऊंचा बनेगा। बारिश में डामर नहीं उखड़े इसके लिए एक फीट का ढलान रहेगा। इसे बनाने में कई लेयर मुरम, गिट्टी से बेस बनाया जाएगा। सबसे खास बात इस पूरे मार्ग पर दोनों तरफ रेलिंग लगेगी। अंडरपास के अलावा कहीं से भी वाहनों की एंट्री फोरलेन पर नहीं होगी। जिससे दुर्घटना का अंदेशा खत्म होगा। नॉन स्टॉप ट्रैफिक चलेगा। घंटों का सफर मिनटों में पूरा होगा। यह फोरलेन इंदौर बायपास पर एमआर 10 फोनिक्स मॉल के पास से शुरु होगा। जिसका पहला हिस्सा कनाडिय़ा, खेमाना, सेतखेड़ी सहित करीब 8 गांवों से होते हुए राघोगढ़ तक बनेगा। जो करीब 27 किलो मीटर का होगा। जिसकी लागत 300 करोड़ से अधिक की है। इसके लिए 165 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित कर किसानों को 260 करोड़ का मुआवजा दिया गया है। इस हिस्सा पर अभी तेजी से काम हो रहा है। जमीन को समतल कर मुरम बिछाकर बेस बनाया जा रहा है। 30 पुल-पुलिया बनेंगे। फोरलेन में करीब एक हजार पेड़ हटाएं जा रहे हैं।

बारिश के पानी से सड़क खराब नहीं होगी

निर्माण एजेंसी पीडी अग्रवाल के डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने बताया कि इंदौर से हरदा फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत कंपनी राधौगढ़ तक फोरलेन बनाने का काम कर रही है। आधुनिक मशीनरी व तकनीकी से काम हो रहा है। जमीन से 10 फीट ऊंचा फोरलेन रहेगा। जिससे मिट्टी के धसने व बारिश का पानी जमा होने से सडक़ के खराब होने की समस्या दूर हो जाएगी। दुर्घटनाएं रोकने के लिए दोनों तरफ रेलिंग की जाएगी। दो साल में काम पूरा हो जाएगा।

इंदौर-हरदा-नागपुर सीधा रुट जुड़ेगा

अभी इंदौर से हरदा के लिए नेमावर होते हुए रुट है। अब हरदा के लिए दो मार्ग हो जाएंगे। इस नए रुट से कम समय में हरदा पहुंचा जा सकेगा। इस फोरलेन को महत्वकांशी योजना बताया जा रहा है। जो इंदौर को सीधे नागपुर से जोड़ेगी। यह फोरलेन हरदा, बैतूल होते हुए नागपुर फोरलेन से जुड़ेगा। जो इंदौर से हरदा, हरदा से बैतूल व बैतूल से नागपुर फोरलेन का यह मार्ग 290 किमी का होगा। इंदौर राघौगढ़ से आगे राघौगढ़ हरदा काम भी काम चल रहा है। वहीं हरदा से बैतूल भी निर्माणाधीन है।