12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होलकर स्टेडियम को फिर बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- ‘समय रहते बचा लो…’

Holkar Stadium Bomb Threat : सोमवार को एक बार फिर इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
Holkar Stadium Bomb Threat

Holkar Stadium Bomb Threat : मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर के होलकर स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी एक ईमेल के माध्यम से दी गई है। धमकी मिलने के बाद एक बार फिर इंदौर पुलिस के साथ साथ सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया है। तुकोगंज थाने और बम स्क्वॉड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्टेडियम में सघन सर्चिंग शुरू कर दी गई है। डॉग स्क्वॉड के साथ साथ बम निरोधक दस्ते स्टेडियम के कोने-कोने को अच्छी तरह से छान रहे हैं, ताकि किसी तरह की संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके।

आपको बता दें कि, दो दिन पहले भी शहर के इसी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी देने का एक मेल मिला था। उस मेल में 'ऑपरेशन सिंदूर' रोकने की चेतावनी दी गई थी। उस समय धमकी में लिखा था कि, अगर भारत ने तुरंत ही 'ऑपरेशन सिंदूर' नहीं रोका तो होल्कर स्टेडियम को बम से उड़ा देंगे। इस धमकी के बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने करीब 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाकर स्टेडियम की गहन जांच की थी। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। अब एक बार फिर ऐसे ही एक धमकी भरे मेल ने जांच एजेंसियों के बीच हड़कंप मचा दिया है। पुलिस के अनुसार, ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई है कि 'समय रहते स्टेडियम को बचा लें, वरना बम ब्लास्ट हो जाएगा।'

पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां एक बार फिर सतर्क हो गई हैं। स्टेडियम में फिर से बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम को तैनात कर दी गई हैं। साथ ही, सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस साइबर सेल भी सक्रिय हो गई है और धमकी देने वाले ईमेल के स्रोत का पता जुटाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है। जल्द ही ईमेल के स्त्रोत का पता लगा लिया जाएगा।