25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवतपा खत्म, पर गर्मी नहीं

बारिश के बाद भी तप रहा है शहर

less than 1 minute read
Google source verification
hot weather in rajasthan

Weather News : राजस्थान झेल रहा लू के थपेड़े, अप्रेल में राहत की उम्मीद नहीं,Weather News : राजस्थान झेल रहा लू के थपेड़े, अप्रेल में राहत की उम्मीद नहीं,hottest city in india today 2019, heat wave weather alert

इंदौर।
नवतपा तो 2 जून को खत्म हो चुका है, लेकिन गर्मी खत्म नहीं हो रही है। दो दिन पहले झमाझम बारिश के बाद भी शहरवासियों को जरा भी राहत नहीं है। शहर उसी तरह तप रहा है, जैसा नवतपा के आखिरी दो दिन तप रहा था। कल तो पारा सामान्य से तीन डिग्री ऊपर था। मौसम केंद्र ने मानसून के आगमन में देरी बताई है यानी राहत के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
नवतपा के आखिरी दिनों में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया। आखिरी दिन तो 43.3 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन इसी दिन शाम को बारिश हो गई और रोहिणी गल गई। माना जा रहा था कि बारिश के चलते पारा नीचे आएगा और गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

कल भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर था और आज अलसुबह 27 डिग्री सेल्सियस पर। ज्यादा नमी के चलते उमस वाली गर्मी बर्दाश्त करना भारी पड़ रहा था। इधर मौसम केंद्र का कहना है कि मानसून काफी लेट चल रहा है, ऐसे में अभी गर्मी के हालात बने रहेंगे। पारा 42-43 डिग्री के आसपास ही रहेगा और लोगों को तपन झेलना पड़ेगी।
पांच दिन लेट है मानसून
मानसून सामान्य चाल से पांच दिन लेट चल रहा है। केरल और दक्षिणी तटों तक मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून मानी जाती है, लेकिन आज 4 जून को भी यह देश के तटीय इलाके में नहीं पहुंच पाया है। यानी देश में अभी मानसून की दस्तक ही नहीं हुई है।

मानसून की लेट चाल मैदानी इलाकों में खासी प्रभावित करेगी। प्रदेश में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 15 जून के आसपास मानी जाती है, मगर इस बार 21 जून के बाद पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।