7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस मामले में देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट पर छाया इंदौर का नाम, मिल रही ग्लोबल पहचान

9 करोड़ खर्च कर अमरीका, कनाडा, यूएई, फ्रांस, यूके सहित देश के 10 शहरों में ब्रांडिग यूरोपीय संघ, एशिया, सिंगापुर में भी हो रहा प्रचार।

2 min read
Google source verification
इस मामले में देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट पर छाया इंदौर का नाम, मिल रही ग्लोबल पहचान

इस मामले में देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट पर छाया इंदौर का नाम, मिल रही ग्लोबल पहचान

इंदौर. स्वच्छता में 6 बार नंबर वन शहर इंदौर को अब प्रवासी भारतीय सम्मेलन के माध्यम से नई ग्लोबल पहचान मिल रही है। केंद्र सरकार सम्मेलन की ब्रांडिंग देश के साथ विदेशों में भी कर रही है। अमरीका, यूके सहित 6 देशों के एयरपोर्ट पर सम्मेलन की ब्रांडिंग सामग्री में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का नाम चमक रहा है। विदेश मंत्रालय के अफसरों के मुताबिक, यह कार्य करीब एक माह से चल रहा है। आउटडोर ब्रांडिग पर सरकार करीब 9 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च कर रही है। विदेशों में इस पर 4 करोड़ और देश में 3.5 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। 6 देशों के 7 एयरपोर्ट व देश के 10 महानगरीय एयरपोर्ट पर डिजिटल स्टैंडी व बैनर लगे हंै। जिनमें प्रवासियों से आग्रह किया गया है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग का फायदा भविष्य में इंदौर को आइटी, फूड प्रॉडक्टस का एक्सपोर्ट बढ़ाने में मिलेगा।

यहां हो रही ब्रांडिंग

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट - टोंरटो, दुबई, पेरिस, न्यूयार्क, वाशिंगटन, लंदन और मॉरीशसराष्ट्रीय एयरपोर्ट - दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलूरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद व कोचिन

मालवी परंपरा से प्रवासियों का होगा स्वागत...
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आ रहे प्रवासियों और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आ रहे निवेशकों का स्वागत मालवी परंपरा से किया जाएगा। सभी मेहमानों के साथ प्रदेश की चिरस्थाई यादें साथ जाए इसके लिए डेलिगेट्स किट व उपहार देंगे। सरकार द्वारा तैयार डेलिगेट्स किट में एक जिला एक उत्पाद आंवला केंडी व गुड़ भी रहेगा। वहीं, नगर निगम व इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से उपहार महेश्वरी गमछा और नमकीन तथा मिठाई का होगा।

शहर में 8 से 12 जनवरी तक दो उत्सव होंगे। पहले तीन दिन प्रवासी भारतीय दिवस का उत्साह रहेगा। इसके तत्काल बाद दो दिन देशभर के उद्योगपतियों की जाजम बैठेगी। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। प्रवासियों व निवेशकों को आगमन पर उपहार भी दिया जाएगा। सरकार की किट मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पंसद से तैयार की गई है। इसमें एक जिला-एक उत्पाद प्रवासियों को भारतीय विविधता का एहसास करवाएंगे। इंदौरी नमकीन और मिठाई खासप्रवासी इंदौरी नमकीन व मिठाईयां भी अपने साथ ले जाएंगे। स्वागत के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विशेष गमछा भी तैयार करवाया है। यह महेश्वरी कला का नमूना रहेगा। इस पर स्वच्छता का संदेश भी अंकित करेंगे। इससे डेलीगेट्स का स्वागत किया जाएगा। वहीं, उपहार किट होटल्स में रखी जाएगी।

यह रहेगा स्वागत किट में

जूट का लैपटॉप बेग, बांस का बाक्स, बांस व पारंपरिक प्रिंट्स से बना गमछा, पन्ना की आवंला केंडी, नरसिंहपुर का जैविक गुड़, पेन-डायरी, पेन ड्राइव, मुख्यमंत्री का पेड़ लगाने का संदेश रहेगा। सभी की जानकारी केले के पत्ते पर लिखी जाएगी।