18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Tourism Day: पर्यटन सर्किट के मामले में इंदौर अनूठा, 100 किमी के दायरे में ही सब कुछ

इन सभी के साथ सबसे खास मालवा-निमाड़ के लजीज व्यंजनों का जायका पर्यटकों को उपहार में मिलता है...

less than 1 minute read
Google source verification
12-best-indore-tourist-places.jpg

World Tourism Day

इंदौर। पर्यटन सर्किट के मामले में इंदौर अनूठा है। यहां से 100 किमी के दायरे में धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, नदी पर्यटन व प्राकृतिक पर्यटन वाले स्थान हैं। धार्मिक पर्यटन के लिए दो ज्योतिर्लिंग उज्जैन व ओंकारेश्वर हैं तो ऐतिहासिक पर्यटन के लिए मांडू की सुंदरता मन मोहती है। नदी पर्यटन में नर्मदा का तट और चोरल घाट से बहती नदी आकर्षण का केंद्र है। शहर के आसपास वन व पहाड़ भी हैं। शहर अपने आप में सांस्कृतिक नगरी भी है। इन सभी के साथ सबसे खास मालवा-निमाड़ के लजीज व्यंजनों का जायका पर्यटकों को उपहार में मिलता है।

शहर में हर साल 15 प्रतिशत पर्यटक बढ़ रहे हैं। पर्यटन विभाग को पिछले साल 32 करोड़ की आमदनी हुई तो इस बार अगस्त तक ही 44 करोड़ रुपए आ गए।

मध्य भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

इंदौर में मध्य भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। देश के सभी प्रमुख शहरों से यहां के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट हैं। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इंदौर के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से सीधी बस सेवाएं हैं।देश के तमाम प्रमुख शहरों से ट्रेन है।

हर साल पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बार होटल बुकिंग में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। सुविधाएं बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी - सुमित सूरी, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन

पर्यटकों को सुविधाएं मिलने लगी हैं। इससे पिछले साल के मुकाबले इस बार विभाग को अच्छा फायदा हो चुका है। वाटर एक्टिविटी से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। - एनके स्वर्णकार, जनरल मैनेजर, पर्यटन विभाग