इंदौर.आईटी, बिजनेस व फाइनेंस की पढ़ाई कर रहे या इस क्षेत्र में रोजगार तलाश रहे युवाओं के लिए आने वाला समय अच्छे रोजगार की संभावना लिए होगा। सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस और इंफोसिस की आमद के बाद अब यहां आईडीए आईटी-फाइनेंशियल रोजगार हब बनाने जा रहा है। इसके लिए नीति तैयार कर ली गई है। सरकार की मुहर लगते ही यहां काम शुरू हो जाएगा। आईडीए का प्रस्ताव आईटी भवनों के लिए फ्लोर एरिया रेशो 1 से बढ़ाकर 2 कर देने का भी है, जिससे जमीन की कीमतें आनुपातिक रूप से कम हो सकें।