
इंदौर महापौर की बड़ी घोषणा-24 घंटे में स्वीकृत होगा मकान का नक्शा
इंदौर. इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत अब ऑनलाइन आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर मकान के नक्शे स्वीकृत हो जाएंगे, ऑनलाइन कि इस प्रक्रिया से इंदौर क्षेत्र में मकान बनाने वाले लोगों अब भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि एक बार ऑनलाइन आवेदन करने पर एक दो दिन में ही मकान का नक्शा स्वीकृत हो जाएगी, जिससे इंदौरवासियों में खुशी की लहर नजर आ रही है।
1100 फीट तक का नक्शा 24 घंटे में होगा पास
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि अब शहरवासियों को ऑनलाइन आवेदन करने पर महज 24 घंटे में आवासीय नक्शे स्वीकृत होकर मिल जाएंगे, इसके तहत 1100 वर्गफीट तक के नक्शे 24 घंटे के अंदर और 1100 से 3000 वर्गफीट के नक्शे 48 घंटे के अंदर स्वीकृत हो जाएंगे, महापौर द्वारा की गई इस घोषणा का सभी शहरवासियों को लाभ मिलेगा और उन्हें नक्शा स्वीकृत कराने के लिए बार बार नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अगर ऐसा सभी शहरा में हो जाए, तो लोगों को व्यर्थ की भागदौड़ से निजात मिलेगी।
अनुभवी आर्किटेक्ट से बना हो नक्शा
भार्गव ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा शहरवासियों को लगातार एक के बाद एक सुविधाएं प्रदान की जा रही है, ताकि लोगों का समय भी खराब नहीं हो और उन्हें परेशान भी नहीं होना पड़े। इसी के चलते नक्शा पास करने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की वैध कालोनी में रहने वाले मध्यम वर्गीय एवं छोटे परिवार के प्लाट धारकों को नगर निगम भवन अनुज्ञा शाखा के माध्यम से आनलाइन नक्शा स्वीकृति को बेहतर बनाने बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नक्शा स्वीकृति में किसी व्यक्ति विशेष का हस्तक्षेप भी नहीं होगा। इस कारण आनलाइन प्रक्रिया काफी आसान रहेगी। हालांकि उसके लिए सभी नियम और शर्तों का पालन करना होगा, वहीं भवन अनुज्ञा के तहत नक्शा स्वीकृत भी तभी होगा, जब भवन का नक्शा भी 10 साल से अधिक अनुभवी आर्किटेक्ट के माध्यम से आनलाइन प्रस्तुत किया गया हो।
यह भी पढ़ेः 1 रुपए किराए पर आज से मिलेगी ई-बाइक, सिंगल रिचार्ज में चलेगी 35 किमी
Published on:
03 Feb 2023 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
