29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद को बिजनेस वुमन बताती हैं नशे की सौदागर आंटी, महीने में लाखों की कमाई

पुलिस पर आरोप— झूठे केस में फंसाया, हाईकोर्ट से जमानत याचिका की खारिज  

2 min read
Google source verification
Indore MD Drugs Case MD Drugs Price Indore MD Drugs In Indore

Indore MD Drugs Case MD Drugs Price Indore MD Drugs In Indore

इंदौर. युवाओं को एमडी ड्रग सप्लाय करने के मामले में गिरफ्तार प्रीति जैन उर्फ काजल जैन उर्फ आंटी की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जमानत आवेदन में तर्क दियाथा कि प्रीति जैन शहर की प्रतिष्ठित बिजनेस वुमन है, ढ़ाई लाख रुपए महीना कमाती है, पुलिस ने झूठे केस में फंसाया है। आंटी इसके पहले कार्रवाई में शामिल महिला एसआइ के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर कोर्ट में पहुंची थी, जिसे खारिज कर दिया गया।

शासन की ओर से अभिभाषक ममता शांडिल्य ने तर्क रखते हुए बताया, आंटी बेटे के साथ मिलकर काफी समय से ड्रग रैकेट चला रही है। शहर के पब, होटल, बार व कॉलेज में युवाओं को ड्रग सप्लाय कर रही है। 50 ग्राम एमडी ड्रग नाइजीनियन से खरीदना कबूल किया जिसे अन्य आरोपियों को बेचा और इस आधार पर पुलिस ने सभी को पकड़ा। हालांकि बेटा यश अभी तक फरार है। हाईकोर्ट ने तमाम तर्कों को सुनने के बाद प्रीति उर्फ आंटी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

नार्को टेस्ट की मांग भी कर चुकी आंटी
विजयनगर टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक, आंटी ने पहले कार्रवाई में शामिल रही महिला एसआइ के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर भी जिला कोर्ट में आवेदन दिया था। हालांकि कोर्ट ने उसका आवेदन खारिज कर दिया। पुलिस उसके बेटे की तलाश में लगी है।

विजयनगर पुलिस ने दिसंबर में आंटी को पकड़ा और तलाशी में एमडी ड्रग बरामद की थी। वह तब से जबलपुर जेल में बंद है। पुलिस का आरोप है, आंटी ने अक्टूबर 2020 में दिल्ली में नाइजीनियन युवक से डेढ़ लाख में 50 ग्राम एमडी ड्रग खरीदी थी। बाद में आंटी ने बेटे यश जैन की मदद से जैन खिलजी, निखिल अरोरा, अकरम हैदर, नूर फातिमा को करीब 37 ग्राम एमडी डेढ़ लाख में बेच दी। जमानत आवेदन में आंटी की ओर से तर्क दिया कि वह प्रतिष्ठित बिजनेस वुमन है, बिजनेस चलाने के साथ ही निजी इंश्योरेंस कंपनी की एजेंट है और हर महीने करीब ढ़ाई लाख रुपए की कमाई करती है। पुलिस ने उन्हें झूठे केस में फंसा दिया है। एफएसएल जांच पर भी सवाल उठाए।