22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indore metro: मेट्रो का फिर सेफ्टी रन, 30 सितंबर को CM के सामने होगा फायनल ट्रायल

डबल डेकर ब्रिज के साथ कई विकास कार्यों का सीएम करेंगे शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पुल को भी होगा लोकार्पण

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Sep 26, 2023

metro.jpg

मेट्रो कोच को सोमवार को ट्रैक पर चलाकर फिर से सेफ्टी रन किया गया। मंगलवार को भी यह जारी रहेगा। वहीं, 30 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंंह चौहान की उपस्थिति में ट्रायल होना लगभग तय है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जा रही हैं। इस दिन मुख्यमंत्री लवकुश चौराहे पर डबल डेकर ब्रिज के साथ ही मास्टर प्लान की सड़कों सहित अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पुल को लोकार्पण भी वे करेंगे।

मुख्यमंत्री 30 सितंबर को शाम 5 बजे इंदौर आने के बाद रात करीब 11 बजे तक अलग-अलग विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। शुरुआत में 5 बजे वे मेट्रो के ट्रायल के लिए गांंधीनगर जाएंगे। करीब दो घंटे वहां रहेंगे। मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने 30 को ट्रायल की संभावना होने पर सोमवार से तै गांधीनगर से लगे तीन स्टेशन का काम तेज हो गया है। एस्केलेटर चालू कर दिए हैं, स्टेशन के शेड लगाने का काम भी तेजी से चल रहा है।

करीब 900 करोड़ के विकास कार्यों का होगा श्रीगणेश

मेट्रो के ट्रायल के साथ ही मुख्यमंत्री 30 सितंबर को करीब 900 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। लवकुश चौराहे पर डबल डेकर ब्रिज का भूमिपूजन, राऊ रेती मंडी के ओवरब्रिज का भूमिपूजन, पीपल्याहाना चौराहे के पास अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पुल का लोकार्पण भी वे करेंगे।