इंदौर

Indore Metro: मेट्रो का टाइम टेबल बदला, अब 25% छूट के साथ सफर कर सकेंगे यात्री

Indore Metro: यात्रियों के कम होते क्रेज को देखते हुए एमपीएमआरसीएल ने समय सारणी में बदलाव किया है। वहीं, रविवार से 3 हफ्ते तक अब यात्री 25 प्रतिशत छूट के साथ सफर कर सकेंगे।

2 min read
Jun 22, 2025
Indore Metro (source _ indore metro rail x)

Indore Metro: मेट्रो के 31 जुलाई के शुभारंभ के बाद से हर हफ्ते यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है। बीते एक हफ्ते में टिकट में 50 प्रतिशत के साथ मात्र 15947 यात्रियों ने सफर किया। यह मेट्रो के शुरू होने से अब तक की सबसे कम संख्या है। यात्रियों के कम होते क्रेज को देखते हुए एमपीएमआरसीएल ने समय सारणी में बदलाव किया है। वहीं, रविवार से 3 हफ्ते तक अब यात्री 25 प्रतिशत छूट के साथ सफर कर सकेंगे।

रविवार से तीन हफ्ते तक 25 प्रतिशत छूट के साथ न्यूनतम 7 रुपए और अधिकतम 22 रुपए किराया देना होगा। देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन (गांधी नगर) से मेट्रो में चढ़कर पांचवें स्टेशन वीरांगना झलकारी बाई (टीसीएस) स्टेशन पर उतरने पर यात्री को अब यात्रियों को करीब 22 रुपए किराया देना होगा। यदि यात्री वीरांगना झलकारी बाई स्टेशन से वापस देवी अहिल्याबाई होलकर स्टेशन तक यात्रा करता है तो उसे फिर से मेट्रो का टिकट लेना होगा।

बीते एक हफ्ते में यात्रियों की संख्या

15 जून को 7394 यात्री

16 जून को 1811 यात्री

17 जून को 1755 यात्री

18 जून को 1480 यात्री

19 जून को 849 यात्री

20 जून को 1323 यात्री

21 जून को 1335 यात्री

कल से लागू होगी यह समय सारणी

1 जून को जब फ्री में मेट्रो में सफर शुरू किया गया था, तब पहले दिन ही 26803 लोगों ने सफर किया था। उसके बाद 9 जून से मेट्रो ट्रेन में यात्रियों के लिए टिकट और किराया आवश्यक किया गया। तभी से यात्रियों की संख्या में भारी कमी आ रही है। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) द्वारा मेट्रो संचालन की समय-सारणी में संशोधन किया गया है। अब सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक हर 1 घंटे में एक ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं शनिवार और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हर 30 मिनट में एक ट्रेन चलाई जाएगी।

Updated on:
22 Jun 2025 08:15 am
Published on:
22 Jun 2025 08:08 am
Also Read
View All

अगली खबर