
Indore Metro- (image-source-patrika.com)
Indore Metro- शनिवार यानि 31 मई को इंदौर एक नए युग में प्रवेश करेगा। इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल से इंदौर मेट्रो का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ भारत के सबसे स्वच्छ शहर में मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा प्रारंभ हो जाएगी। मेट्रो का यह कॉरिडोर यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान कराने के साथ ही ट्रैफिक की झंझट और प्रदूषण भी कम करेगा। इंदौर के आधुनिकता की ओर बढ़ती दिशा का प्रतीक यह सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर तकनीकी दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इंदौर मेट्रो अभी गांधी नगर से शुरुआती पांच स्टेशन पर चलेगी। खास बात यह है कि शुरुआती सात दिनों तक इसमें यात्री बिल्कुल मुफ्त में सफर कर सकेंगे।
इंदौर मेट्रो का करीब 6 किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। इसमें पांच स्टेशन गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं।
इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में कुल 31.32 किलोमीटर लंबाई का है। इसमें 22.62 किलोमीटर एलेवेटेड और 8.7 किलोमीटर भूमिगत मेट्रो है। शहर की यात्रा को आसान, तेज और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए मेट्रो की येलो लाइन पर कुल 28 स्टेशन होंगे।
इंदौर मेट्रो के प्रारंभिक तौर पर जिस कॉरिडोर का उद्घाटन किया जा रहा है उसकी लागत करीब 1520 करोड़ रूपए है। इंदौर को एक आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने की 31.32 किलोमीटर के सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की लागत करीब 7 हजार 500 करोड़ रुपए है।
मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती सप्ताह में मेट्रो में निशुल्क यात्रा कराई जाएगी। इसके बाद किराया वसूला जाएगा जोकि न्यूनतम 20 रुपए होगा। यह दो स्टेशनों के बीच का किराया होगा। मेट्रो का अधिकतम किराया अभी 80 रुपए रखा गया है।
इंदौर मेट्रो के अभी 4 से 5 सेट चलाए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार एक सेट में 3 कोच रहेंगे जोकि दिनभर में करीब 90 फेरे लगाएंगे। मेट्रो एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर करीब 2 से 3 मिनट में पहुंचा देगी। प्रत्येक स्टेशन पर 2 मिनट रुकेगी।
Published on:
30 May 2025 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
