Indore Missing Couple : मध्यप्रदेश के इंदौर से शिलॉन्ग हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का 2 जून को शव मिला था। लेकिन अभी तक पत्नी सोनम का कोई सुराग नहीं मिला है। अब इस मामले में सस्पेंस और बढ़ता जा रहा है। पुलिस और एजेंसियां सोनम की तलाश में जुटी हुई हैं। इसी बीच कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोंनो होटल के बाहर स्कूटर पर नजर आ रहे हैं।
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में सोनम ने वहीं लाल और नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी, जो सर्चिग टीम को जंगल में मिली थी। इस जैकेट पर पुलिस को खून के निशान भी मिले थे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि, राजा और सोनम होटल में आए और स्टाफ से बात की। इसके बाद सामान रखकर होटल के बाहर चले गए। फिर स्कूटी लेकर दोनों वहां से निकल गए।