9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिलांग में खौफनाक हनीमून: ‘सोनम अभी जिंदा है… उसका अपहरण हुआ है’

Indore Missing Couple: 'सोनम अभी जिंदा है… उसका अपहरण हुआ है।' ये बड़ा दावा सोनम रघुवंशी के बड़े भाई गोविंद रघुवंशी ने किया है।

2 min read
Google source verification
Indore Missing Couple

Indore Missing Couple (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Indore Missing Couple: 'सोनम अभी जिंदा है… उसका अपहरण हुआ है।' ये बड़ा दावा सोनम रघुवंशी के बड़े भाई गोविंद रघुवंशी ने किया है। शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। वहीं उनकी पत्नी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इसी बीच लापता सोनम के भाई ने शिलांग में उनके जीवित होने की बात कही है।

ये भी पढ़ें - हनीमून मनाने गए इंदौर के कपल मानव तस्करी के शिकार, परिवार को मिल रहीं धमकियां!

अपहरण का मामला है

बता दें कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पत्नी सोनम रघुवंशी को लापता हुए 10 दिन से भी ज्यादा हो गया है लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। सोनम का तलाश में उनके बड़े भाई गोविंद भी शिलांग में मौजूद हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंद रघुवंशी ने कहा कि, 'सोनम(Sonam Raghuvanshi) को गुम हुए इतने दिन बीत गए हैं। सचिंग में जुटी टीम को कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं रेस्क्यू कर रही टीम को अभी तक उसका फोन या बैग नहीं मिला है। इसलिए, यह अपहरण का मामला है। हम पुलिस और बचाव दल से अपील करते हैं कि वे उम्मीद न छोड़ें और उसे जीवित खोजने के लिए अपना तरीका बदलें।'

ये भी पढ़े - Indore Missing Couple: खौफनाक हनीमून, गहरी खाई में मिला बहू का शर्ट, आज बेटे का अंतिम संस्कार

सीबीआइ जांच की मांग

शिलांग की मीडिया से सोनम के भाई गोविंद ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि जब से राजा का शव मिला है, परिजन परेशान हैं। यहां की सरकार से निवेदन है कि सीबीआइ जांच करवाएं। सचिंग टीम ऐसा क्यों सोच रही है कि शव मिलेगा। सोनम को जिंदा तलाशने का प्रयास करें। 15 दिन में उसे तलाश नहीं पाए। यह अपहरण का केस लग रहा है। इसी के मद्देनजर जांच और कार्रवाई की जाए। विपिन रघुवंशी ने बताया कि सोनम के संबंध में जानकारी देने और उन तक पहुंचने में मदद करने वाले को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा। मदद करने वाले का नाम, नंबर गुप्त रखा जाएगा।