मामा की जगह एग्जाम हॉल में पहुंचा भांजा
जानकारी के मुताबिक
एमपी के इंदौर के शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय लोकमान्य नगर में जीएनएम नर्सिंग परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया। आरोपी का नाम शशांक शेखर बताया जा रहा है जो किशोर गौतम के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। किशोर गौतम रिश्ते में आरोपी शशांक का मामा है।
जानें कैसे खुली पोल
जीएनएम नर्सिंग की परीक्षा में हुई चेकिंग के दौरान शशांक शेखर के एडमिट कार्ड को देखा गया। एडमिट कार्ड में लगी फोटो और शशांक के चहरे में काफी अंतर पाया नजर आया। इसके बाद जांचकर्ताओं ने उससे पूछताछ शुरू कर दी और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस की सख्ती से की गई पूछताछ में उसने सारे राज खोल दिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपि शशांक को गिरफ्तार कर लिया है। पहले भी पकड़ा गया था मुन्नाभाई
इससे पहले भी
इंदौर के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में हुई जनरल नर्सिंग की परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया था। आरोपि का नाम सुजीत रोहित राज है जो अपने चाचा जीतेन्द्र कुमार की जगह परीक्षा देने के लिए आया था। सुजीत बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार इस फर्जीवाड़े को करने के लिए बिहार का एक गैंग सक्रिय है जो नकली परीक्षार्थी बनकर एग्जाम हॉल में परीक्षा देने आते हैं।
ये भी पढ़ें: MP News: तीन साल पहले सड़क हादसे में हुई थी मौत, अब मिलेगा 1 करोड़ 69 लाख का मुआवजा