
Indore News: मध्य प्रदेश में बेखौफ होकर परीक्षाओं में किसी दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले बदमाश फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे हैं। इसी से जुड़ा एक ताजा मामला आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है। जहां एक और 'मुन्नाभाई' को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी अपने मामा के स्थान पर परीक्षा देने आया था। इससे पहले भतीजा अपने चाचा की जगह एग्जाम देने आया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
जानकारी के मुताबिक एमपी के इंदौर के शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय लोकमान्य नगर में जीएनएम नर्सिंग परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया। आरोपी का नाम शशांक शेखर बताया जा रहा है जो किशोर गौतम के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। किशोर गौतम रिश्ते में आरोपी शशांक का मामा है।
ये भी पढ़ें:
जीएनएम नर्सिंग की परीक्षा में हुई चेकिंग के दौरान शशांक शेखर के एडमिट कार्ड को देखा गया। एडमिट कार्ड में लगी फोटो और शशांक के चहरे में काफी अंतर पाया नजर आया। इसके बाद जांचकर्ताओं ने उससे पूछताछ शुरू कर दी और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस की सख्ती से की गई पूछताछ में उसने सारे राज खोल दिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपि शशांक को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले भी इंदौर के शासकीय नर्सिंग कॉलेज में हुई जनरल नर्सिंग की परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया था। आरोपि का नाम सुजीत रोहित राज है जो अपने चाचा जीतेन्द्र कुमार की जगह परीक्षा देने के लिए आया था। सुजीत बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार इस फर्जीवाड़े को करने के लिए बिहार का एक गैंग सक्रिय है जो नकली परीक्षार्थी बनकर एग्जाम हॉल में परीक्षा देने आते हैं।
ये भी पढ़ें:
Published on:
05 Sept 2024 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
