
Indore-Pithampur Corridor: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर क्षेत्र के किसानों से मुलाकात की है। जहां किसानों ने सीएम डॉ मोहन यादव का धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री जी आपने रंगपंचमी का दिन हमारी दिवाली बन दी।
दरअसल, मंगलवार को आयोजित की गई कैबिनेट बैठक में सरकार ने किसानों की मांग को स्वीकार कर लिया गया। इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर में किसानों को कुल विकसित भूमि का 60 प्रतिशत हिस्सा आवंटित किया जाएगा।
इस कॉरिडोर योजना में कोडियाबर्डी, नैनोद, रिंजलाय, बिसनावदा, नावदा पंथ, श्रीराम तलावली, सिन्दोड़ा, सिन्दोड़ी, शिवखेड़ा, नरलाय, मोकलाय, डेहरी, सोनवाय, भैंसलाय, बागोदा, टीही और धन्नड़ जैसे कई गांव शामिल हैं। योजना के अंतर्गत कुल 1,290.74 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाएगा। जिसमें से किसानों को मुआवजे के बदले में कुल विकसित भूमि का 60% हिस्सा प्रदान किया जाएगा।
सीएम डॉ मोहन यादव के इस फैसले से स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगा। साथ ही क्षेत्रीय विकास के लिए मील पत्थर साबित होगा। बता दें कि, रंगपंचमी के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव से मिलने किसान पहुंचे थे।
Updated on:
19 Mar 2025 05:47 pm
Published on:
19 Mar 2025 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
