27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व में इंदौर का मान बढ़ाने वाले पुलिसकर्मियों से खुश हुए थे शिवराज, अब मिला सम्मान

दौर पुलिस कमिश्नर ने अपने सभी पुलिस अधिकारियों और अलग - अलग थाना प्रभारियों का प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया है।

2 min read
Google source verification
News

विश्व में इंदौर का मान बढ़ाने वाले पुलिसकर्मियों से खुश हुए थे शिवराज, अब मिला सम्मान

मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को अपने सभी पुलिस अधिकारियों और अलग अलग थाना प्रभारियों का प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया है। ये सम्मान उन पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिनकी निगरानी में पिछले दिनों शहर में आयोजित किए गए प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इंवेस्टर मीट का आयोजन किया गया था। यानी ये वो पुलिसकर्मी हैं, जो दोनों आयोजनों के दौरान शहर भर में अपने अपने सुनिश्चित स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात थे

आपको बता दें कि, पिछले दिनों मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में आयोजित किए गए प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इंवेस्टर समिट में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारियों को इस महा आयोजन में तैनात किया गया था पुलिस द्वारा बेहतर सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे आए हुए प्रवासी भारतीय और इनवेस्टर्स मीट में शामिल उद्योगपतियों के लिए दी गई थी।

यह भी पढ़ें- 5 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ाया तस्कर, पूछताछ में हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे


इंदौर कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

इस संबंध में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि, पुलिसिया कारर्वाई के दौरान शहर में किसी भी तैनातकर्दा स्थान पर जरा सी भी चूक देखने को नहीं मिली थी। इस दौरान शहरभर में कोई लापरवाही देखने को नहीं मिली। इंदौर पुलिस की व्यवस्थाओं को देख मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान भी खुश हुए थे। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों को भी प्रवासी भारतीयों ने बेहतर सुरक्षा इंतजाम रखने के लिए बधाई दी थी। इसी को लेकर गुरुवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने अपने सभी डीसीपी एडिशनल डीसीपी और थाना प्रभारियों का प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया है।

यह भी पढ़ें- मरे हुए पति के खिलाफ पत्नी की हत्या का केस दर्ज, हैरान कर देगा मामला