
Indore Police Commissioner Makrand Deuskar becomes IG...Deputation in BSF
इंदौर. इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। बीएसएफ में आइजी के पद पर उनकी 5 साल के लिए नियुक्ति हुई है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने रिलीव करने के लिए प्रदेश सरकार को लिखा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अवर सचिव संजीव कुमार ने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मकरंद देउस्कर को रिलीव करने के लिए कहा है। 1997 बेच के आइपीएस मकरंद देउस्कर को बीएसएफ में पांच साल के लिए आइजी के पद पर नियुक्ति दी गई है। विधानसभा चुनाव के पहले मार्च 2023 में देउस्कर को इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। इसके पहले वे भोपाल पुलिस कमिश्नर थे। बीएसएफ में आइजी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर जाने लिए प्रयासरत थे, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया। बीएसएफ में पद संभालने के लिए उन्हें दो-तीन दिन में रिलीव किया जाएगा।
------
इंदौर कमिश्नर के नाम पर चर्चा शुरू
देउस्कर की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी होने के साथ ही अब इंदौर पुलिस कमिश्नर के लिए वरिष्ठ अफसरों के नाम पर चर्चा भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में नए कमिश्नर के नाम की घोषणा हो सकती है।
Published on:
30 Jan 2024 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
