
इंदौर स्टेशन रीडेवलपमेंट की जल्द मिलेगी मंजूरी, इंदौर आए पश्चिम रेलवे के जीएम
इंदौर. 1 मई तक इंदौर के मुख्य स्टेशन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड तक पहुंच जाएगा। इसके बाद टेंडर भी जल्द हो जाएंगे। इतना ही नहीं 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीवा यात्रा के दौरान वर्चुअली आधारशिला भी रखी जा सकती है। कुछ ऐसे ही संकेत पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र ने दिए हैं। वह इंदौर के दौरे पर आए थे। वे सीधे रेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने सांसद शंकर लालवानी के साथ बैठक की।
लालवानी ने बताया कि बैठक में कई प्रमुख प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। महू से सनावद तक ग्रेडिंग फाइनल होने के बाद अब सर्वे हो रहा है। जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई होगी। कालाकुंड से पातालपानी के बीच हेरिटेज ट्रेन को वर्षाकाल में फिर शुरू किया जाएगा। इंदौर-दाहोद के बीच टनल के काम में तेजी आएगी, अभी पानी निकालने का काम चल रहा है। आने वाले समय में पीथमपुर-धार कनेक्टिविटी के लिए कदम उठाए जाएंगे।
इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन डबल ट्रैकइंदौर-उज्जैन डबलिंग का काम जल्द ही पूरा होगा। इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन अभी सिंगल ट्रैक है, इसके डबलिंग के लिए प्रस्ताव दिया और सर्वे के निर्देश दिए हैं। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को बाणगंगा की तरफ से डेवलप करने के लिए भी जल्द ही सर्वे करने को लेकर चर्चा हुई। इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस को खाटू श्याम मंदिर तक चलाने की मांग की गई है। निजामुद्दीन एक्सप्रेस को श्री महावीर में रोकने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजेंगे। इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट के काम में तेजी आएगी। बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही जल्द टेंडर होंगे।
Published on:
16 Apr 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
