20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर में 500 करोड़ में बनेगा एयरपोर्ट जैसा सात मंजिला रेलवे स्टेशन

Indore railway station प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने की योजना का शुभारंभ किया। इनमें एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

2 min read
Google source verification
indorestation.png

इंदौर का रेलवे स्टेशन

Indore railway station प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने की योजना का शुभारंभ किया। इनमें एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इंदौर के रेलवे स्टेशन को अब एयरपोर्ट जैसा भव्य बनाया जा रहा है। यहां रेलवे स्टेशन की एक दो नहीं बल्कि पूरी सात मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी। खास बात यह है कि नया और भव्य स्टेशन महज 42 माहों में बनकर तैयार हो जाएगा।

इंदौर में वर्ष 1877 में बने रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर संवारने की आधारशिला रखी। उस समय छोटे से स्टेशन का कायाकल्प 1955 में करते हुए बिल्डिंग का निर्माण किया गया था, जोकि वर्तमान स्वरूप है। अब करीब 5 सौ करोड़ की लागत से नई बिल्डिंग न केवल एयरपोर्ट में होने का अहसास कराएगी, बल्कि यहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी मिलेंगी।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि 42 माह में स्टेशन निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। 50 वर्ष की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक लाख यात्रियों के हिसाब से स्टेशन बनाने की तैयारी की है। 23 लिफ्ट, 17 एस्कलेटर होंगे। सामान की तीन लिफ्ट होंगी।

आने वाले समय में इंदौर-दाहोद, इंदौर-खंडवा लाइन शुरू होगी। ट्रेनें बढ़ने के यात्री भी बढ़ेंगे। अभी प्रतिदिन करीब 2500 प्लेटफॉर्म टिकट बिकते हैं। इसके भविष्य में पांच से सात गुना होने का अनुमान है। इसी को ध्यान में रखते हुए 50 साल आगे की प्लानिंग की गई है।

पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 1 की मुख्य बिल्डिंग जी प्लस सात यानी सात मंजिला होगी। स्टेशन से देशभर के लिए पार्सल सुविधा को भी बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में 2800 क्विंटल पार्सल हेंडल किया जाता है, जो भविष्य में 10 हजार क्विंटल होने की आशा है। इससे इंदौर के व्यापार को गति मिलेगी।

एक नजर
494.29 करोड़ से बनेगा इंदौर रेलवे स्टेशन
42 माह में तैयार होगा मालवा का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन

यह भी पढ़ें—CM Mohan Yadav son marriage - खूबसूरती पर फिदा हुआ बेटा, जानिए सीएम यादव को बहू की किस खासियत ने किया प्रभावित