28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर के औद्योगिक क्षेत्रों को मिला 1250 करोड़ का निवेश

इंडस्ट्री काॅन्क्लेव के दौरान लोकार्पण एवं भूमिपूजन

2 min read
Google source verification
इंदौर के औद्योगिक क्षेत्रों को मिला 1250 करोड़ का निवेश

इंदौर के औद्योगिक क्षेत्रों को मिला 1250 करोड़ का निवेश

उज्जैन में शुरू हुए इंडस्ट्री काॅन्क्लेव के दौरान इंदौर के औद्योगिक क्षेत्रों में सीधा निवेश मिल रहा है। यहां करीब 1250 करोड़ का निवेश करने वाली इकाइयों का इस दौरान लोकार्पण व भूमिपूजन हो गया है।
इंदौर रीजन में 8 औद्योगिक क्षेत्र आते हैं और सभी जगह निवेश के लिए कंपनियां लगातार संपर्क कर रही हैं। इंंदौर के औद्योगिक इलाकों मे नए उद्योगों के लिए करीब 7 हजार हेक्टेयर जमीन है और वहां कंपनियों के आवेदन मिल रहे है। पीथमपुर में नया सेक्टर 7 विकसित हुआ है जिसमें करीब 100 एकड़ जमीन का आवंटन भी हो गया है। जमीन के लिए वेटिंग वेटिंग लिस्ट बन गई है। क्षेत्रीय निदेशक प्रत्युल सिन्हा के मुताबिक, उज्जैन के आयोजन के दौरान इंदौर के औद्योगिक क्षेत्रों में भूमिपूजन व लोकार्पण हो रहे है। बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इन इकाइयों के आयोजन
- औद्योगिक क्षेत्र जेतपुरा पलासिया में कशिदा अपेरल की कपड़ा इकाई का लोकार्पण। करीब 108 करोड़ का कंपनी ने निवेश किया है। 1500 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।
- 550 करोड़ का निवेश करने वाली दो कंपनियों का भूमिपूजन।
- पीथमपुर की स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में 310 करोड़ निवेश करने वाली फार्मास्युटिकल्स कंपनी का लोकार्पण। कंपनी 1100 लोगों को रोजगार देगी।
- स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में डिटर्जेंट बनाने वाली इकाई का भूमिपूजन, करीब 110 करोड़ का निवेश व एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। - पीथमपुर में एक स्किल डेवलपमेंट एकेडमी का भूमिपजन।
- औद्योगिक क्षेत्र मोहना में दो पैकेजिंग इकाइयों का लोकार्पण होगा। 150 करोड़ का निवेश और 350 लोगों को रोजगार मिलेगा।
- मोहना मेेें 100 करोड़ का निवेश करने वाली टेक्निकल टेक्सटाइल इकाई और 70 करोड़ का निवेश करने वाली फार्मास्युटिकल्स कंपनी का भूूमिपूजन होगा।
- डकाच्या में बायोकम्प्रेषण गैस इकाई का भूमिपूजन होगा। कंपनी यहां करीब 150 करोड़ का निवेश करने वाली है।