
इंदौर. खस्ताहाल सरवटे बस स्टैंड को जमींदोज कर यहां नगर निगम वडोदरा में बने बस टर्मिनल की तर्ज पर नया बस स्टैंड बनाने की तैयारी में है। इसमें यात्रियों के लिए पूरी सुविधा के साथ ही मार्केट भी होगा। बाहर से बस दिखाई
दिखेगी भी।
निगम ने सरवटे की जगह नए बस टर्मिनल की प्लानिंग शुरू की है। इसमें मौजूदा जगह का अधिकतम उपयोग कर सर्व सुविधायुक्त बस स्टैंड की डिजाइन को तैयार करने के लिए कंसलटेंट की मदद ली जाएगी। आसपास की जगह को भी निगम विकसित करेगा।
नए स्टैंड में यात्रियों को उतारने आने वाली व यात्रियों को लेकर जाने वाली बसों के लिए अलग-अलग स्थान तय होंगे। यहां आर्ट गैलरी और सुपर मार्केट भी विकसित किए जाएंगे। यात्रियों के लिए सुविधाजनक आधुनिक प्रतीक्षालय बनाया जाएगा।
कमरे भी रहेंगे
निगम की योजना यहां कुछ कमरे बनाने की भी है, जो लंबी दूरी की बसों के ड्रायवर-कंडक्टर के लिए रहेंगे। इन्हें प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर दिया जाएगा।
बेसमेंट में पार्किंग
नगर निगम की प्लानिंग के मुताबिक बस स्टैंड के नीचे दो मंजिला बेसमेंट होगा। इसमें बस स्टैंड पर आने वाली बसें यात्रियों को ऊपर निर्धारित स्थान पर पर उतारने के बाद बेसमेंट में मौजूद पार्किंग में चली जाएंगी और अपने निर्धारित समय पर बाहर आएंगी।
वहीं सुबह आने के बाद रात को रवाना होने वाली लंबी जूरी की बसें सबसे नीचे के हिस्से में बनी पार्किंग में खड़ी की जाएंगी। इसके अलावा यात्रियों को छोडऩे आने वालों के लिए भी पार्किंग प्लाजा बनाया जाएगा, जो बस स्टैंड के बाहरी हिस्से में होगा।
कम्प्यूटराइज्ड होगा स्टैंड
नया बस स्टैंड पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड बनाया जाएगा। इसमें यात्रियों को टिकट से लेकर बसों को पार्र्किंग से ऊपर आने का संदेश भी इसी सिस्टम के जरिए मिलेगा।
हमने यातायात के हिसाब से सुरक्षित इंदौर बनाने का वादा किया है। इसमें बस स्टैंड भी अहम है। नए बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
- मालिनी गौड़, महापौर
Published on:
17 May 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
