इंदौर

2 लड़कों ने नाबालिग लड़के के साथ किया गंदा काम, अस्पताल के चक्कर लगाता रहा पीड़ित

mp news: इंदौर के एक मासूम लड़के का असहनीय दर्द, जिसने स्कूल में खेलते समय अपनी मासूमियत खो दी। प्रशासनिक तंत्र की उदासीनता ने उनके जख्मों को और गहरा कर दिया। (crime news)

less than 1 minute read
Jul 19, 2025
indore school abuse delay in swab test (फोटो सोर्स- Patrika.com)

crime news: इंदौर का रहने वाला एक 13 साल का लड़का गुरूवार को रोजाना की तरह पास के स्कूल के मैदान में खेलने गया था। यहां इस बार उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसका बचपन टूट गया। दो अन्य नाबालिग लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, जब वह जांच कराने अस्पताल पहुंचा तो वहां भी उसे घंटों बैठाकर परेशान किया गया। (mp news)

ये भी पढ़ें

शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड के साथ किया ‘गंदा काम’, फिर…

माता-पिता ने दिया साथ, अस्पताल में घूमता रहा पीड़ित

घटना के बाद जब परिवार पुलिस के पास पहुंचा। एफ़आईआर दर्ज हुई, लेकिन उसके बाद अस्पतालों के चक्कर लगाने का दर्दनाक सिलसिला शुरू हो गया। ज़िला अस्पताल में घंटों इंतज़ार के बाद बताया गया कि यहां स्वाब टेस्ट नहीं होती। कभी सीएमएचओ के दफ्तर, कभी दूसरे सरकारी अस्पतालों में पीड़ित और उसका परिवार भटकता। आख़िरकार जब एमवाय अस्पताल में जांच हुई, तब तक 17 घंटे बीत चुके थे।

देरी की जांच के आदेश- अधीक्षक डॉ. अशोक यादव

एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव कहा कि पीड़ित के जांच में की गई देरी की इन्वेस्टीगेशन के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीएमएचओ और जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टरों से देरी के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। छोटे स्वास्थ्य केंद्रों पर भी स्वाब परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है।

आरोपियों को भेजा गया सुधार गृह

पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपी नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया था। इसमें से एक की उम्र 16 और दूसरे की 17 साल है। दोनों आरोपियों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। बताया जा रहा कि आरोपी छात्र नहीं हैं, उनमें से एक मिस्त्री है और अक्सर खुले परिसर में खेलने आते थे। दोनों पर पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें

एमपी में दुष्कर्म पीड़िता टीचर का ट्रांसफर, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष पर लगाया था आरोप..

Published on:
19 Jul 2025 04:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर