
INDORE : सिकलीगर ने बचपन में खेलने-खाने के दिनों में सीखा हथियार बनाना
इंदौर. क्राइम ब्रांच ने मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध हथियारों खेप के साथ पकड़ा। वह अवैध हथियार बेचने की नीयत से क्षेत्र में घूम रहा था। कोतवाली थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में 07 अवैध देशी कट्टे 12 बोर के तथा 01 कारतूस समेत जौहर उर्फ अशोक पिता मेहरसिंह टकराना, सिकलीगर, उम्र 25 साल निवासी उण्डी खोदरी पंचायत पलसुद तहसील राजपुर जिला बड़वानी को पकड़ा। आरोपी के विरूद्ध अवैद्य हथियारों की तस्करी के संदंर्भ में थाना सेंट्रल कोतवाली में अपराध क्रमांक 236/19 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत पंजीबद्द किया। बड़़वानी का सिकलीगर इंदौर में असामाजिक तत्वों को हथियार सप्लाय देने आया था। फोन पर स्थान तय होने के बाद सिकलीगर जौहर खुद डिलीवरी देने आता था। उसने बताया कि बचपन में ही हथियार बनाना सीख लिया था।
जौहर उर्फ अशोक पिता मेहरसिंह ने प्रारंभिक पूछताछ मे बताया कि वह ताला-चाबी बनाने का काम करता है। बचपन से ही पिस्टल एवं अन्य प्रकार के आग्नेय शस्त्रों को बनाने की जानकारी रखता है। 02 महीनों से उसने ताला चाबी की आड़ में हथियार बनाकर अपराधिक किस्म के लोगों को सप्लाय करना शुरू कर दिया था। आरोपी ने बताया कि फोन पर तय हुए सौदे के अनुसार वह खुद ही लोगों तक हथियार पहुंचाने का काम करता था। इस प्रकार क्राइम ब्रांच की टीम को सिकलीगर जोहरसिंह को गिरफ्तार कर उससे 07 हथियार तथा 01 कारतूस बरामद करने में सफलता मिली है।
ज्ञात रहे पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आग्नेय शस्त्रों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर (शहर) रुचिवर्धन मिश्र द्वारा अवैध हथियारों की खरीद/फरोख्त व तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कर उन पर कार्रवाई करने करने के लिए दौर पुलिस को निर्देशित किया पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।
Published on:
16 Oct 2019 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
