20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इंदौर में गुंजेगा, जागो-जागो स्वच्छता का सूरज निकला कोना-कोना इस शहर का हो उजला

- स्वच्छता का नया गाना हुआ लांच- बरसों बाद नगर निगम की पत्रिका नागरिक का भी हुआ विमोचन

2 min read
Google source verification
इंदौर के स्वच्छता गान और नागरिक का हुआ विमोचन

इंदौर के स्वच्छता गान और नागरिक का हुआ विमोचन

इंदौर. स्वच्छता सर्वे में सातवीं बार जीत की तैयारी कर रहे इंदौर के लिए इस बार नया स्वच्छता गान नगर निगम ने तैयार करवाया है। अब हर सुबह शहर की नींद छोटी बालिका की आवाज में जागो-जागो स्वच्छता का सूरज निकला कोना-कोना इस शहर का हो उजला के साथ शुरू होगी। मंगलवार को इंदौर के स्वच्छता के इस नए गाने की लाचिंग पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व महापौर कृष्णमुरानी मोघे, भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन और कृष्णकुमार अष्ठाना ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ एक कार्यक्रम के दौरान की।

गांधी हॉल में हुए इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी ने सबसे पहले स्वच्छता के नये गीत को लांच किया। इसके साथ ही नगर निगम की शहरवासियो को दी जा रही मूलभूत व सुविधाओं के साथ ही शहर विकास तथा शहर से संबंधित जानकारियों के लिए निकाली जाने वाली पत्रिका नागरिक का भी विमोचन किया गया। नगर निगम की ये पत्रिका बरसों से बंद पड़ी थी। पूर्व में 2017 तक इसके कुछ अंकों को निकाला गया था, लेकिन बाद में इसका काम ही बंद हो गया। वहीं कार्यक्रम में पद्मश्री जनक पल्टा, भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता, आचार्य पं. रामचन्द्र शर्मा वैदिक, महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, जीतु यादव, निरंजनसिंह चौहान और अन्य पार्षद और निगम के अधिकारी मौजूद थे।
नेताओं ने जताई उम्मीद इंदौर छुएगा सांतवां आसमान
सुमित्रा महाजन, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष : इंदौरियों को जो दायित्व सौंपा जाता है उसे वह पूरी दक्षता के साथ पुरा करते हैं, जिस प्रकार से स्वच्छता को इंदौर ने जनांदोलन बनाकर, शहर के जागकरूक नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अन्य सहयोगी संस्थाओ के साथ मिलकर इसे स्वच्छता में पूरे देश में सिरमौर बनाया है, और इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पुन: स्वच्छता का सांतवां आसमान छुएगा।
कृष्णकुमार अष्टाना : इंदौर ने भारत ही नही अपितु विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। आज विमोचित की गई पत्रिका इंदौर शहर की आवाज बनकर जन-जन तक पहुंचेगी।
शंकर लालवानी, सांसद - स्वच्छता में लगातार देश में नंबर वन शहर बनने पर राष्ट्रपति ने कहा था कि एक बार स्वच्छता में सिरमौर बनना आसान है, किंतु लगातार सिरमौर बने रहना बहुत ही कठिन है, साथ ही उन्होने की भारत देश के अन्य शहर भी इंदौर के स्वच्छता के मॉडल को अपनाएं।
सत्यनारायण सत्तन : इंदौर उन्नति का नगर है, इंदौर ने भारत देश के अन्य शहरों को स्वच्छता के लिये जागृत किया है, इंदौर के जागरूक नागरिको के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में लगातार छ बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना है।
पुष्यमित्र भार्गव, महापौर : इंदौर स्वच्छता के सांतवे आसमान को छूने को तैयार है। इसके लिए स्वच्छता के नए गीत को लांचिग किया गया है। ये नागरिकों को स्वच्छता के सांतवे आसमान को छुने की लिये प्रेरित करेगा। नागरिक पत्रिका नागरिकों की आवाज बनने का काम करेगी।