एेसा ही मामला सामने आया शनिवार को जिला कार्यक्रम समन्वयक के आकस्मिक स्कूल दौरे में। शनिवार को डीपीसी शशिकांत गुबरेले ने खुड़ैल, आठमील क्षेत्र के 9 स्कूलों का दौरा किया। इनमें से चार स्कूलों में शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, जबकि एक स्कूल में बच्चे शिक्षकों का इंतजार करते मिले और स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ था। पालकों और बच्चों ने बताया, रोज यहां स्कूल लेट ही खुलता है।