14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indore to thailand flight- अब इंदौर से थाईलैंड की सीधी फ्लाइट, दुबई की फ्लाईट भी बढ़ेगी

मध्यप्रदेश से थाईलैंड के लिए सीधी फ्लाईट शुरू होने की संभावना बढ़ गई है...। बड़ी संख्या में टूरिस्ट को होगा फायदा...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Aug 26, 2023

th1.png

Indore to Bangkok Flight Airfare @ ₹10983

मध्यप्रदेश देश के साथ ही विदेश से भी सीधे जुड़ने लगा है। यही कारण है कि दुबई के बाद थाईलैंड की सीधी फ्लाईट की सौगात मिलने की भी संभावना है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में यात्री थाईलैंड टूरिज्म के लिए जाते हैं।

सूरत और राजकोट के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद अब इंदौर की एयर कनेक्टिविटी नॉर्थ ईस्ट से करने के प्रयास हो रहे हैं। जल्द ही यहां के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी। इंटरनेशनल फ्लाइट के रूप में थाइलैंड की सौगात मिलने की संभावना बढ़ गई है। दुबई के फेरे भी बढ़ेंगे। देश-विदेश से इंदौर का हवाई कनेक्शन बढ़ता जा रहा है, जो व्यापार, टूरिज्म, एजुकेशन समेत कई सेक्टर के लिए बेहतर स्थिति को निर्मित कर रहा है।

ट्रेवल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि हमारी कई एयरलाइंस कंपनियों से बात चल रही है। जिन प्रदेशों से शहर की कनेक्टिविटी नहीं है, उनके लिए डिमांड की गई है। कंपनियों की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं। इससे बागडोगरा से आसाम और कोचीन से केरल की कनेक्टिविटी मिलेगी। अमृतसर की फ्लाइट फिर से शुरू कराने के प्रयास हैं।

दुबई के फेरे बढ़ेंगे

जादौन ने बताया कि दो एयरलाइंस कंपनियों ने थाइलैंड की फ्लाइट शुरू करने की योजना पर काम शुरू किया है। आने वाले समय में इंदौर के लोग सीधे थाइलैंड जा सकेंगे। थाइलैंड की काफी डिमांड है। दुबई की फ्लाइट पहले सप्ताह में तीन दिन होती थी, अब एक दिन ही है। पहले की तरह दुबई भी तीन दिन करने के प्रयास हैं। दुबई को वेस्टर्न वर्ल्ड का गेटवे कहा जाता है। दुबई से यूरोप, अफ्रीका, कनाडा जैसे देशों की कनेक्टिविटी है। सिंगापुर की भी हमने मांग की है। इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए हम केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिल चुके हैं।

10-15 हजार किराया

बताया जाता है कि इंदौर से बैंकॉक (Indore to Bangkok Flight Airfare) के लिए फ्लाइट लेने पर 10 हजार से 15 हजार रुपए एक तरफ का किराया हो सकता है। इतना ही किराया आने का भी हो सकता है। अलग-अलग वेबसाइट के जरिए किराए में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। यात्रियों को जहां से भी किराये में कोई ऑफर मिलता है इसका लाभ लेकर फ्लाइट बुकिंग कराना चाहिए। जल्द ही फ्लाइट मिलने के बाद सस्ते किराए (Cheap flight tickets from Indore to Thailand) के भी ऑफर मिल सकेंगे।