22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहस्थ- 2028 से पहले मेट्रो से जुड़ेंगे इंदौर, उज्जैन व पीथमपुर

अच्छा काम करने वाली संस्था को देंगे 5 लाख का पुरस्कार

2 min read
Google source verification
सिंहस्थ- 2028 से पहले मेट्रो से जुड़ेंगे इंदौर, उज्जैन व पीथमपुर

सिंहस्थ- 2028 से पहले मेट्रो से जुड़ेंगे इंदौर, उज्जैन व पीथमपुर

इंदौर. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को इंदौर में थे। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के लिए शहर को 1716 करोड़ रुपए की सौगात दी। महत्वपूर्ण घोषणा की कि सिंहस्थ 2028 से पहले इंदौर-उज्जैन-पीथमपुर को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। इसके लिए रेल कॉर्पोरेशन को सर्वे करने को कहा। एक अन्य कार्यक्रम में कहा कि हर शहर अपना जन्मदिन मनाएगा। पांच कार्यक्रमों में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की सफाई में मध्यप्रदेश अभी देश में तीसरे नंबर पर है। सीएम ने सभी को मप्र को नंबर वन बनाने की शपथ दिलाई। सीएम ने कहा, यह सफलता मंजिल नहीं पड़ाव है।

अच्छा काम करने वाली संस्था को देंगे 5 लाख का पुरस्कार

मालवा मिल चौराहे पर स्थापित संत बालीनाथ की आदमकद प्रतिमा के अनावरण अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिमा समाज को सही दिशा में चलने की प्रेरणा देगी। संत बालीनाथ ने न सिर्फ बैरवा समाज, बल्कि अन्य पिछड़े समाजों से कुरीतियां बाहर करने और शिक्षा के लिए काम किया।

सीएम ने मैं हूं झोलाधारी इंदौरी अभियान का शुभारंभ किया।

प्रदेश का हर शहर मनाएगा अपना जन्मदिन

स्वच्छता अभियान में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले इंदौर सहित 35 नगरीय निकायों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा, अब मप्र का हर शहर अपना जन्मदिन मनाए, हर शहर का अपना इतिहास, स्वभाव और संस्कार है। साल में एक दिन उसका उत्सव मनाया जाए। जिन शहरों का जन्मदिन नहीं पता है, वहां जनता उत्सव का दिन तय करें।

यह भी पढ़ें : मोबाइल एप से खुलेगा शहर में लगा जाम, सीधे पुलिस से जुडेंगे आम और खास

पत्रिका ने उठाया था यह मुद्दा
खंडवा रोड की बदहाली से लोग परेशान थे। पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। रहवासियों का साथ मिला और नगर निगम को टेंडर सहित अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने पर विवश होना पड़ा। सीएम ने इसका भूमिपूजन किया।

इंदौर को यह मिली सौगात

भूमिपूजन:
-मेट्रो के प्राथरिटी कॉरिडोर का दूसरा चरण और 16 स्टेशन- 1416 करोड़।
-भंवरकुआ से तेजाजी नगर 6 लेन सड़क 54 करोड़।
-लिंबोदी में गरीब व कमजोर वर्ग के लिए आवास 18 करोड़ ।


लोकार्पण:
-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2200 फ्लैट के चार परिसर 220 करोड़।
-बाबा बालीनाथ की प्रतिमा।

यह भी पढ़ें : 15 से 18 वर्ष के युवाओं को लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीएम शिवराज ने किया ट्वीट, जानिए किस तारीख से लगेगा डोज.

इंदौर को 5 करोड़ और भोपाल को 1 करोड़

सफाई के मामले में देश में लगातार पांच बार नंबर-1 आने वाले इंदौर को 5 करोड़ और भोपाल देवास को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान निधि का चेक दिया गया। विभिन्न श्रेणियों में सफलता हासिल करने वाले उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली बुरहानपुर घार राजगढ़, मंूदी, होशंगाबाद, बड़वाह और खंडवा सहित अन्य को 50-50 लाख की सम्मान निधि दी गई। सीएम ने देवास, मूंदी और सागर के सफाई योद्धाओं से वर्चुअल चर्चा की मूंदी की सफाई मित्र रमाबाई ने कहा कि पहले लोगों को सफाई का बोलने पर वे नाराज होते थे।