
बीमार पशुओं का करते हैं फ्री इलाज
इंदौर. ऐसे एनिमल लवर बहुत कम मिल पाते हैं। बेजुबान जानवरों को देखते ही उनका दर्द महसूस होने लगता है और वे उनका इलाज करने लगते हैं। इंदौर के पशु चिकित्सक डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने पशुओं के प्रति ऐसी अनोखी संवेदनशीलता दिखाई है। इतना ही नहीं, वे अपने क्लीनिक में भी लावारिस पशुओं का बिल्कुल फ्री इलाज करते हैं।
हम प्राय: रोड पर जानवरों को देखते हैं। इनमें कई घायलावस्था में पड़े पड़े दर्द से कराहते रहते हैं, कोई इनकी ओर जरा भी ध्यान नहीं देता है लेकिन
इंदौर के वेटनरी डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव कुछ अलग हैं। डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव से किसी भी जानवर का दर्द देखा नहीं जाता। वे ऐसे पशुओं का फ्री इलाज करते हैं। उनकी तीमारदारी करते हैं और पूरी तरह ठीक हो जाने तक उनका हालचाल जानते रहते हैं।
वेटनरी डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव इंदौर की ऐसी संस्था से भी जुड़े हैं जोकि लावारिस जानवरों के लिए काम करती है। डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव बताते हैं कि वे पीपुल फार एनिमल संस्था से जुड़े हैं जिसके माध्यम से आवारा पशुओं की सेवा का काम करते रहते हैं। इतना ही नहीं, वे अन्य लोगों से भी ऐसे जानवरों की मदद करने की अपील करते रहते हैं। उनका मानना है कि ये बेजुबान अपना दर्द खुद बयां नहीं कर सकते, इसलिए हमें अपनी संवेदना जगानी होगी।
तीन साल पहले ग्रेजूएशन पूरा करते ही वे इंदौर आ गए और यहां पीपुल फार एनिमल संस्था से जुड़ गए। तभी से वे ऐसे जानवरों का फ्री इलाज करते हैं। लोगों से भी कहते हैं कि कोई बेसहारा पशु बीमार या घायल दिखे तो इलाज के लिए उनके पास ले आएं। मानिक बाग रोड पर उनका पेटस मेड वेटनरी क्लीनिक है जहां लावारिस पशुओं का फ्री इलाज किया जाता है। यहां ऐसे जानवरों की कोई भी जानकारी दे सकते हैं और उन्हें यहां लाकर भी इलाज करा सकते हैं।
Published on:
11 May 2023 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
