First Digital City of India: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लॉन्च की भारत की पहली डिजिटल हाउस प्रोजेक्ट स्कीम, पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई इस स्कीम के तहत बनाए जाने वाले हर घर पर लटकेगी डिजिटल एड्रेस प्लेट, क्यूआर कोड देगा घर की बेसिक जानकारी... ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य तो इंदौर देश का पहला शहर...
First Digital City of India: मध्यप्रदेश ने अब एक और नया रिकॉर्ड बना लिया। इंदौर नगर निगम (Municipal Corporation Indore) ने डिजिटल हाउस प्रोजेक्ट योजना (Digital House Project Scheme) लॉन्च करके ये नया रिकॉर्ड बनाया है। इस योजना के तहत हर घर का अपना यूनिक डिजिटल पता (Unique Digital Address) होगा। सभी घरों पर डिजिटल प्लेट लगेगी। इस प्लेट पर क्यूआर कोड (House QR Code)होगा। इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही घर की बेसिक जानकारी और पता मिलेगा। यह जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
बता दें कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जोन 14 के वार्ड 82 में सुदामा नगर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत कर दी है। यह काम सीएसआर फंड से किया जा रहा है। इससे शहरवासियों पर इसका भार नहीं पड़ेगा। बता दें कि भारत में डिजिटल हाउस प्रोजेक्ट स्कीम लॉन्च करने वाला एमपी पहला राज्य बन गया है। वहीं योजना पर काम पूरा होते ही इंदौर भारत का पहला डिजिटल एड्रेस सिटी कहलाएगा।
● क्यूआर कोड आधारित डिजिटल एड्रेस घर के बाहर प्लेट के रूप में लगेगा। इससे घर की सटीक लोकेशन मिलेगी।
● जल कर, संपत्ति कर जमा करने, शिकायत करने सहित 20 से ज्यादा ई-गवर्नेंस सेवाओं का लाभ ऑनलाइन मिल सकेगा।
● नगर निगम ने इसके लिए एक करोड़ से ज्यादा दस्तावेज डिजिटाइज किए।