
इंदौर. शहर में इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) ने स्टार्टअप पार्क, कन्वेंशन सेंटर और विकास योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। इससे आने वाले समय में सुपर कॉरिडोर की रौनक बढ़ेगी।
विकास कार्य, मेट्रो और टीसीएस-इंफोसिस समूह द्वारा कार्य शुरू करने से नामी औद्योगिक समूहों की आमद सुपर कॉरिडोर पर होने लगी है। कंपनियां आइटी-स्टार्टअप में बढ़ते ग्राफ को देखते हुए इंदौर शहर में भी अपने प्रोजेक्ट लाना चाहती हैं। देश के दो नामी समूह ताज व लार्सन-टूब्रो ने इंदौर में कार्य करने के लिए रूचि दिखाई है। दोनों समूह जमीन के लिए आइडीए अफसरों के संपर्क में हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों ताज व एलएनटी समूह के वरिष्ठ अधिकारी आइडीए अध्यक्ष जयपालङ्क्षसह चावड़ा और सीईओ रामप्रकाश अहिरवार से मिलकर गए हैं। अहिरवार के अनुसार, ताज समूह होटल-हॉस्पिटेलिटी व लार्सन-टूब्रो आइटी के क्षेत्र में अपने प्रोजेक्ट लाना चाहते हैं। दोनों समूह को 25 से 45 एकड़ जमीन की जरूरत है। आइडीए अब इतनी बड़ी जमीन तलाश रहा है। मालूम हो, दुबई का एक होटल समूह, ऑटो मोबाइल कंपनी एक्लूसिव शो रूम के लिए जगह तलाश रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एक बड़े एम्युजमेंट समूह ने मनोरंजन पार्क के लिए प्रोजेक्ट समिट किया है।
ताज ग्रुप की रूचि स्टार्टअप पार्क में
सुपर कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क का खाखा तैयार हो गया है। यहां फाइव स्टार होटल भी प्रस्तावित है। ताज समूह स्टार्टअप पार्क में प्रस्तावित फाइव स्टार होटल लेने में रूचि दिखा रहा है। अफसरों ने जब समूह के अफसरों को बताया, वह प्रोजेक्ट सभी के लिए ओपन है। अभी अनुबंध नहीं कर सकते। आप कॉरिडोर पर अलग से जमीन लेकर जरूरत अनुसार प्रस्ताव बनाएं। अब कंपनी दोनों विकल्प पर विचार कर रही है।
लार्सन एंड टूब्रो अपने आइटी डिविजन को यहां लाना चाहता है। वर्तमान में सुपर कॉरिडोर पर आइटी कंपनियां व विवि हैं। इन तक पहुंचने के लिए इंफ्रा तैयार है। लार्सन-टूब्रो यहां एक आइटी टाउनशिप बनाना चाहता है। इसके लिए करीब 45 एकड़ जमीन की जरूरत बताई गई है। कंपनी यहां आइटी टॉवर के साथ ही आवासीय ङ्क्षवग भी बनाएगी। इससे करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
Published on:
10 May 2023 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
