नवजात की मां नगीना निवासी देवास ने बताया, प्रबंधन ने उन्हें 3 नंबर वार्ड में शिफ्ट किया था। बुधवार दोपहर प्रबंधन ने उन्हें वार्ड के 20 नंबर पलंग पर शिफ्ट करने का आदेश दिया। पलंग बदलने के दौरान उन्होंने अपना नवजात सुष्मा नामक मरीज के पलंग पर रख दिया। बाद में सुष्मा के परिजन उस बच्चे को अपना समझकर उठा ले गए। 10 मिनट बाद नगीना की मां उसके बच्चे को लेने पलंग पर पहुंची तो बच्चा वहां नहीं था। तब परिजन ने हंगामा किया। बाद में पहुंचे सुष्मा के परिजन ने बताया, वे उनके नवजात को अपना बच्चा समझकर ले गए थे।