21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां की नजरों से ओझल हुआ शिशु, बदल सकता था बच्चा, मच गया हड़कंप

इंदौर. एमवाय अस्पताल से बच्चा चोरी होने का मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे कि बुधवार को एक नवजात के बदल जाने से हड़कंप मच गया। हालांकि 10 मिनट बाद ही बच्चे के मिल जाने से मां ने राहत की सांस ली।   दूसरी मंजिल स्थित वार्ड 3 से दोपहर 12.30 पर  नवजात रहस्यमय […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hussain Ali

Mar 10, 2016

इंदौर.

एमवाय अस्पताल से बच्चा चोरी होने का मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे कि बुधवार को एक नवजात के बदल जाने से हड़कंप मच गया। हालांकि 10 मिनट बाद ही बच्चे के मिल जाने से मां ने राहत की सांस ली।

दूसरी मंजिल स्थित वार्ड 3 से दोपहर 12.30 पर नवजात रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। बच्चे के गायब होने पर परिजन ने हंगामा मचाया। प्रबंधन ने तत्काल संयोगितागंज सीएसपी आरसी राजपूत को फोन पर जानकारी दी। कुछ ही देर में एमवाय चौकी पर तैनात एसआई जयराम पाटीदार मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने छानबीन करते हुए अस्पताल में वार्ड के बाहर तैनात महिला गार्ड से सख्ती से पूछताछ की। पुलिस अस्पताल में तलाशी ले रही थी तभी गायब हुए नवजात के मिलने की सूचना मिली।


एेसे हुआ गायब

नवजात की मां नगीना निवासी देवास ने बताया, प्रबंधन ने उन्हें 3 नंबर वार्ड में शिफ्ट किया था। बुधवार दोपहर प्रबंधन ने उन्हें वार्ड के 20 नंबर पलंग पर शिफ्ट करने का आदेश दिया। पलंग बदलने के दौरान उन्होंने अपना नवजात सुष्मा नामक मरीज के पलंग पर रख दिया। बाद में सुष्मा के परिजन उस बच्चे को अपना समझकर उठा ले गए। 10 मिनट बाद नगीना की मां उसके बच्चे को लेने पलंग पर पहुंची तो बच्चा वहां नहीं था। तब परिजन ने हंगामा किया। बाद में पहुंचे सुष्मा के परिजन ने बताया, वे उनके नवजात को अपना बच्चा समझकर ले गए थे।

ये भी पढ़ें

image