scriptबांग्लादेश से अवैध घुसपैठ, मध्यप्रदेश में सक्रिय हुई NIA | infiltration from bangladesh, nia active in madhya pradesh | Patrika News

बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ, मध्यप्रदेश में सक्रिय हुई NIA

locationइंदौरPublished: Oct 22, 2021 01:07:02 pm

Submitted by:

Manish Gite

National Investigation Agency: गलत कामों में धकेली जा रही युवतियों से मिली जानकारी का हुआ आदान-प्रदान

nia.jpg

 

इंदौर. बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ जारी है। कुछ समय पहले विजयनगर पुलिस ने ऐसी युवतियों को आजाद करवाया था, जिन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाने के बाद देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस की सूचना पर नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने सक्रियता बढ़ा दी है। एनआइए ने युवतियों के बयान के आधार पर पुलिस अफसरों से संपर्क कर जानकारी भी ली है।

 

मालूम हो, मुंबई से इवेंट के बहाने युवतियों को लाकर बंधक बनाकर देह व्यापार कराने तथा बलात्कार कर वीडियो बनाने की शिकायत पर पुलिस ने पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया था। बाद में पता चला कि गिरोह ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा है। गिरोह के तार मुंबई, सूरत के एजेंटों से जुड़े थे। हाल ही में सूरत के एजेंट अय्यूब को पुलिस पकडक़र भी लाई थी। पुलिस ने आरोपियों से जानकारी के आधार पर 11 बांग्लादेशी युवतियों को अलग-अलग जगह से आजाद कराया था।

 

टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक आजाद कराई गईं युवतियों से पता चला था कि बांग्लादेश में दो एजेंट सक्रिय हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर वे अवैध रूप से सीमा पार कर भारत लाते हैं। जोशर सीमा से करीब 40 किमी पैदल चलाकर कुछ लोग इन युवतियों को सीमा पार कराते हैं और फिर मुर्शिदाबाद से ट्रेन से मुंबई लाया जाता है। कई प्रदेशों में बांग्लादेश की युवतियों को लाकर गलत काम कराया जा रहा है। सभी प्रदेशों को इसकी जानकारी भी दी थी।

एनआइए के अफसरों ने एसपी पूर्व आशुतोष बागरी, टीआइ तहजीब काजी आदि अधिकारियों से जानकारी ली है। अधिकारियों ने एनआइए को बताया कि युवतियों को किस तरह से देश में लाया जाता है। एनआइए (National Investigation Agency) अवैध रूप से सीमा पार करने वालों पर सख्ती के लिए योजना पर काम कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो