9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

करुणा शर्मा आत्महत्या केस : करोड़ों रुपए के लिए किया ऐसा परेशान कि उसने कर ली आत्महत्या, बिल्डर की पत्नी समेत चार पर केस दर्ज

इन सभी आरोपियों पर इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा को करोड़ों रुपए के लिए परेशान करने का आरोप है लसूडिय़ा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक लसूडिय़ा थाना पुलिस ने बिल्डर हेमंत अत्रिवाल की पत्नी प्रमिला और इंटीरियर डिजाइनर आदित्य अग्रवाल सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
karuna_sharma_suicide_case_indore.jpg

इंदौर। इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा आत्महत्या केस में जांच के बाद लसूडिय़ा थाना पुलिस ने बिल्डर की पत्नी समेत चार के खिलाफ दर्ज किया है। इन सभी आरोपियों पर इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा को करोड़ों रुपए के लिए परेशान करने का आरोप है लसूडिय़ा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक लसूडिय़ा थाना पुलिस ने बिल्डर हेमंत अत्रिवाल की पत्नी प्रमिला और इंटीरियर डिजाइनर आदित्य अग्रवाल सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आदित्य तो करुणा के घर में तोडफ़ोड़ कर चुका था। वह उसे जमीन में गाडऩे की धमकी देता था।

पढ़ें पूरा मामला
श्यामदर्शन अपार्टमेंट कंचन विहार कॉलोनी (स्कीम-114) की निवासी करुणा शर्मा ने 1 नवंबर को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। 36 वर्षीय करुणा ने 10 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा। इस नोट में इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने आदित्य अग्रवाल, प्रमिला अत्रिवाल, कृष्णा सोनी और मोना शर्मा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने करुणा के पति उत्तम शर्मा के बयान और डायरियां जब्त कर बुधवार शाम चारों के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले में सुसाइड नोट में उल्लेखित अन्य लोगों की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।

बीसी के करोड़ों रुपए बने आफत
पति उत्तम ने पुलिस को बताया कि करुणा बीसी चलाती थी। उसके माध्यम से जिन लोगों ने बीसी में रुपए लगाए थे, वो प्रमिला ने रख लिए। जब भी रुपए मांगने जाते तो वह धमकाने लगती थी। उधर जिन लोगों ने करुणा को रुपए दिए वह उस पर दबाव बनाने लगे थे। परेशान होकर करुणा, उत्तम और बेटी कन्नू को घर छोडऩा पड़ा। 31 अक्टूबर को करुणा वापस घर आई और 1 नवंबर को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

गैंगस्टर के नाम पर दी जाती थी धमकी
आरोपी प्रमिला बापट चौराहा सुखलिया निवासी बिल्डर हेमंत अत्रिवाल की पत्नी है। शुरुआती फंड उसने उठाया और करोड़ों रुपए रोक लिए। करुणा ने जब रुपये मांगे तो उसने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी। हेमंत ने भी गैंगस्टर संजय यादव के नाम से उसे धमकाया। एक बार प्रमिला घर से गायब हो गई और करुणा पर आरोप लगा दिया।

ये भी पढ़ें: पति ने की क्रूरता की सारी हदें पार, पत्नी का हाल जान दहल जाएगा आपका भी दिल

ये भी पढ़ें:प्रेमी के साथ पकड़ा तो गुस्से में पिता ने उठाया खौफनाक कदम, मार कर फांसी पर लटका दी बेटी की लाश

आदित्य ने दी थी हत्या कर गाडऩे की धमकी
महालक्ष्मीनगर निवासी आदित्य पुत्र कृष्णकुमार अग्रवाल इंटीरियर डिजाइनर है। उसका बीसीएम हाइट्स में ऑफिस है। वह करुणा शर्मा पर रुपए का दबाव बना रहा था। आदित्य, कृष्णकुमार के साथ ही दो अन्य लोगों ने अगस्त में करुणा के साथ मारपीट की थी। उसके घर में भी तोडफ़ोड़ कर दी थी। यही नहीं आरोपी आदित्य उसे हत्या कर जमीन में गाडऩे की धमकी देता था।

ये भी पढ़ें:Murder बोरी में मिली बच्चे की लाश, एक दिन पहले घर से हुआ था लापता

ये भी पढ़ें:Ex CM उमा भारती ने सलकनपुर पहाड़ी के नीचे गुजारी मंगलवार की रात, जिद सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

मोना ने भी बनाया था दबाव
मामले में आरोपी मोना पत्नी विशाल शर्मा निवासी एमआइजी तीन पुलिया गृहिणी है लेकिन, बीसी चलाने में शामिल थी। उसने भी करुणा पर रुपयों का दबाव बनाया था। वह करुणा के पति, बेटी, भाई को फोन लगा कर धमकाती थी।

कृष्णा सोनी ने उठाया बीसी का फंड और रोक लिया
आदर्श मौलिकनगर सुखलिया निवासी कृष्णा पत्नी जितेंद्र सोनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचती है। उसने भी बीसी का फंड उठा लिया था और बाद में पेमेंट रोक लिया था। बाद में जब भी करुणा ने रुपए मांगे तो वह भी उसे धमकाने लगती थी।