scriptThe body of the child found in the sack was missing from home | Murder बोरी में मिली बच्चे की लाश, एक दिन पहले घर से हुआ था लापता | Patrika News

Murder बोरी में मिली बच्चे की लाश, एक दिन पहले घर से हुआ था लापता

locationभिंडPublished: Nov 09, 2022 02:31:21 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

मंगलवार सुबह 9 बजे खेलते समय गायब हुए 11 वर्षीय आर्यन का शव घर से 100 मीटर दूर एक खाली प्लॉट पर मिला है। हत्यारों ने बालक की निर्मम हत्या कर शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर खाली प्लॉट में फेंक दिया।

bhind_aryan_murder_case.jpg

भिंड। शहर के श्रीराम नगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह 9 बजे खेलते समय गायब हुए 11 वर्षीय आर्यन का शव घर से 100 मीटर दूर एक खाली प्लॉट पर मिला है। हत्यारों ने बालक की निर्मम हत्या कर शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर खाली प्लॉट में फेंक दिया। मौके पर एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, सीएसपी निशा रेड्डी, देहात थाना प्रभारी विनोद कुशवाह, सिटी प्रभारी जितेंद्र मावई बल के साथ पहुंच गए। गौरतलब है कि बच्चा मंगलवार को सुबह घर के बाहर खेल रहा था। उसके बाद वह नहीं मिला। तो परिजनों ने उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.