
पाकिस्तान से आ रहे थे इंटरनेट कॉल, मोबाइल फार्मेट के बाद की थी खुदकुशी
यह शक: लोन ऐप देने वाले स्पूफ कॉल से अन्य देश का कोड-नंबर कर रहे इस्तेमाल
इंदौर. बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में पत्नी, दोनों बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी करने वाले इंजीनियर के केस में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। ऐप लोन लेने के बाद इंजीनियर के मोबाइल पर पाकिस्तान के नंबर से कॉल आ रहे थे। खुदकुशी के पूर्व इंजीनियर अमित यादव ने मोबाइल फार्मेट किया था।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया ने बताया कि मामले की जांच नोडल अधिकारी क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल कर रहे हैं। अमित यादव खुदकुशी मामले में गठित एसआइटी तकनीकी जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि लोन ऐप से लोन लेने के बाद अमित को प्लस 92 कोड के मोबाइल नंबर से इंटरनेट कॉल आ रहे थे। यह कॉल किस संबंध में थे, इसका पता लगा रहे हैं। प्लस 92 कॉल पाकिस्तान का है। ऐसा शक है कि लोन ऐप देने वाले बचने के लिए स्पूफ कॉल से किसी भी स्थान और देश का कोड और नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। अमित के मोबाइल का डाटा रिकवर किया जाएगा। इंटरनेट कॉल पर धमकी मिलने आदि की भी जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में ट्रू बैंलेंस, मोबीपोकेट, मनी व्यू, स्मार्ट कॉइन, रूफिलो नामक लोन ऐप का जिक्र है, ये सभी ऐप फर्जी हैं और एक भी ऐप आरबीआइ से रजिस्टर्ड नहीं है। इसमें कितने खाते जुड़े हैं, कौन लोग इसे ऑपरेट कर रहे हैं जैसे बिंदुओं पर जांच जारी है। मालूम हो, पत्नी टीना, बेटी ज्ञाना उर्फ याना, बेटा दिव्यांश को जहर देने के बाद अमित ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। अमित ने 40 हजार से अधिक का कर्ज ऐप लोन से लिया था। कर्ज नहीं चुकाने और इज्जत के डर से उन्होंने खुदकुशी करने की बात लिखी थी।
Published on:
27 Aug 2022 01:33 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
