
nitin goswami and neha saxena
इंदौर. स्टार या प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की संतान होने का इतना फायदा मिल सकता है कि चांस जल्दी मिल जाए, लेकिन इंडस्ट्री में टिके रहने और कामयाब होने के लिए जरूरी है एक्टिंग टैलेंट और मेहनत। ये कहना है एंड टीवी पर 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले सीरियल सिद्धि विनायक के नायक नितिन गोस्वामी का। वे अपनी को स्टार नेहा सक्सेना के साथ शो के प्रमोशन के लिए इंदौर आए। इस मौके पर पत्रिका ने उनसे चर्चा की। सिद्धि विनायक धार्मिक सीरियल नहीं है बल्कि सिद्धि और विनायक नायिका और नायक के नाम हैं। सीरियल एक लव स्टोरी ही है।
नितिन गोस्वामी इससे पहले कुबूल है, सावधान इंडिया सहित कुछ और सीरियल्स और एक फिल्म में भी काम कर चुके हैं। हिसार के रहने वाले नितिन बताते हैं कि पिता वहां पुलिस अफसर हैं और नितिन ने पहले एमबीए किया और फिर फार्मा कंपनी में दो साल नौकरी ताकि मुंबई जाने से पहले अपने पैरों पर खड़े हो सकें और पिता की मदद न लेना पड़े क्योंकि उन्हें अंदेशा था कि पिता एक्टिंग में जाने का विरोध करेंगे।
पिता ने नितिन की रुचि देखते हुए इजाजत दे दी। मुंबई आकर एक एक्ंिटग स्कूल में दाखिला लिया और फिर शुरू हुआ ऑडिशन देने का दौर। सबसे पहला सीरियल मिला कुबूल है। नितिन का कहना है कि आपके लुक्स, रंगत, हेल्थ हाइट मायने रखते हैं, लेकिन इन सबसे ज्यादा जरूरी है एक्टिंग का टैलेंट और मेहनत करने की क्षमता। कई स्टार पुत्र एेसे हैं जिन्हें मौके मिले पर वे नहीं चले। आप में दम होगा तो काम जरूर मिलेगा। छोटे शहरों से युवा हीरो-हीरोइन बनने मुंंबई जाए, लेकिन तैयारी के साथ।
आगरा से मुंबई का सफर
नेहा सक्सेना आगरा में पली-बढ़ी और स्कूलिंग के बाद अपनी बड़ी बहन के घर मुंबई आ गईं जहां रह कर उन्होंने टूरिज्म मैनेजमेंट का कोर्स किया और साथ ही मॉडलिंग भी की। एक एड में वह दीपिका के साथ भी नजर आईं। मुंबई आने का मकसद ये था कि वो जल्द से जल्दी पैसा कमाना चाहती थीं। दरअसल जब वे तीन बरस की थीं तब उनके पिता की मौत हो गई थी और मां ने ही नौकरी कर तीनों भाई बहनों को पाला।
अपनी मां का संघर्ष देख कर वो उनकी मदद करना चाहती थीं। ऑडिशन के जरिए उन्हें पहले सजन घर जाना मिला और उसके बाद नच बलिए सहित कई सीरियल मिले। नेहा ने बताया कि उनका लक्ष्य फिल्मों में जाना है, लेकिन वे टीवी पर भी सेटिस्फाइड हैं क्योंकि टीवी की रीच घर-घर तक है और उससे भी बड़ी पहचान बनती है। नेहा ने स्वीकार किया कि आज भी टीवी पर सास-बहू टाइप सीरियल्स की भरमार है, लेकिन सिद्धि विनायक उनसे अलग टाइप का सीरियल है। इसका नायक एक प्रोड्यूसर का बेटा है जिसे फिल्म में हीरो बनने के लिए डांस सीखना है पर उसे डांस आता नहीं है। मैं डांस टीचर हूं पर उसके डांस न आने से मेरा उसका झगड़ा होता रहता है।
Published on:
17 Oct 2017 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
