20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे परदे पर कुछ बड़ा करने की तमन्ना : अदिति राठौर

अब मैंने प्रतिक्रिया में लडऩा बंद कर दिया है....

2 min read
Google source verification
Aditi Rathor


टीवी धारावाहिक ‘नामकरण’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चर्चित अभिनेत्री अदिति राठौर को इस समय बड़े पर्दे में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह छोटे पर्दे पर ही कुछ बड़ा करना चाहतीं हैं।
उन्होंनें कहा, ‘मैं अभी टीवी को ज्यादा पंसद कर रही हूं। मैं अच्छे किरदार निभाना चाहती हंू ताकि लोग उनकों याद रखे। मेरा लक्ष्य फिल्म करना नहीं है। छोटे पर्दे पर कुछ बड़ा करना व शक्तिशाली किरदार निभाना हमेशा मेरी तमन्ना रही है।’
अदिति ‘नामकरण’ में अवनी की मुख्य भूमिका में हैं। इसमें अपने अतीत को पीछे छोड़ अवनी अब नीलांजना के रूप में नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी। इस किरदार मे वह साड़ी में नहीं होंगी। दर्शक उनकों पाश्चात्य लिबास में देखेंगे।
अदिति अपने इस नए अवतार में बारे कहती हैं, ‘उसकी (अवनी की) पिछली कहानी समाप्त हो गई है। उसने प्रतिक्रिया में लडऩा बंद कर दिया है और जो हो रहा है उसे स्वीकार कर लिया है।

लीड रोल निभाने से जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं

अब वह आक्रामक नहीं रही। वह खुश रहने की कोशिश करती हैं, लेकिन घबराहट में रहती है। उसे अपने परिवार की याद आती है।’ नामकरण अदिति का पहला टीवी कार्यक्रम है जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘जब आप मुख्य भूमिका निभा रही होती हैं तो कहानी आपके ही चारों तरफ घूमती है जिससे जिम्मेदारी बढ़ जाती है। आपको ज्यादा वक्त देना होता है और उसके प्रति समर्पित रहना पड़ता है। मैं हरसंभव बेहतरीन व स्वाभाविक तरीके से अपने किरदार को निभाना चाहती हूं।’ लेकिन डेली सोप के लिए ज्यादा वक्त तक देने की जरूरत होती है। इसलिए हम महीने भर काम करते हैं।

क्राइम थ्रिलर फिल्म में ऋषि कपूर और इमरान

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाले जाने-माने फिल्ममेकर जीतू जोसफ अब ऋषि कपूर और इमरान हाशमी को लेकर अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म का निमार्ण करेंगे। यह फिल्म हॉरर, क्राइम थ्रिलर बेस्ड होगी। हालांकि, अभी ऋषि कपूर और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म के टाइटल की घोषणा नहीं की गई है। यह फिल्म वायकॉम १८ मोशन पिक्चर प्रस्तुत करेगा जिसको सुनीर खेत्रपाल प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म मई और जुलाई में सिंगल शेड्यूल में शूट होगी।