
दिल्ली में हुई मालवा एक्सप्रेस की जांच, महू के अफसर सस्पेंड
इंदौर. महू में जिन ट्रेनों का मेंटनेंस किया जा रहा है, उनमें कई खामियां सामने आ रही हैं। महू से कटरा के लिए चलने वाली मालवा एक्सप्रेस का मेंटेनेंस भी महू रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो में ही किया जाता है। कुछ दिनों पहले ही महू से चली मालवा एक्सप्रेस की दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद वहां के रेल अफसरों ने चेकिंग की थी। चेकिंग के दौरान मेंटेनेंस संबंधित कई खामियां सामने आईं थीं। जारी रिपोर्ट के बाद महू के एक सेक्शन इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
महू रेलवे स्टेशन के कोचिंग डिपो में बमुश्किल आधा दर्जन ट्रेनों का मेंटेनेंस भी नहीं होता है। इसके बावजूद खामियां बरती जा रही हंै। यहां लंबी दूरी की रीवा एक्सप्रेस, यशवंतपुर और मालवा एक्सप्रेस का मेंटेनेंस किया जाता है। कुछ दिनों पहले मालवा एक्सप्रेस की कुरुक्षेत्र और पानीपत स्टेशन के बीच चेकिंग की गई थी। निरीक्षणकर्ता ने अपनी रिपोर्ट में साफ लिखा कि इस निरीक्षण से मैं पूरी तरह से निराश हूं। एसी कोच सहित सभी शौचालय बुरी तरह से बदबू मार रहे थे। सभी शौचालय बहुत गंदे हैं। पीवीसी फर्श को महीनों से साफ नहीं किया गया है, यह काला हो चुका है। टायलेट सीट भी काफी गंदी हो रही है। ऑटोजेनिटर पाइप नहीं जुड़ा हुआ था। इसके अलावा फ्लश नॉब गायब हैं, फ्लश पाइप टूटी हुई मिली, कमोड सीट गायब है आदि। इस मामले में रतलाम मंडल ने महू कोचिंग डिपो में एक सेक्शन इंजीनियर व टीम को निलंबित कर दिया।
उत्कृष्ट रैक से चल रही मालवा
सबसे बड़ी बात यह है कि मालवा एक्सप्रेस को उत्कृष्ट कोच के रैक से चलाया जा रहा है यानी कि हर एक कोच को कुछ महीनों पहले ही दोबारा तैयार किया गया है। ऐसे में केाचिंग डिपो पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि उत्कृष्ट रैक घोषित करने से पहले भी इस रैक पर काम नहीं किया गया।
Published on:
22 Jul 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
