13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: आईपीएल के 3 मैच होंगे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में

फिर किंग्स इलेवन का होम ग्राउंड बना होल्कर, शुरुआती 3 मैच यहीं होंगे, शाम 5.30 और 7 बजे से शुरू होंगे मैच...  

2 min read
Google source verification
ipl

ipl

इंदौर. 7 अप्रैल से शुरू होने जा रही ट्वेंटी-२० क्रिकेट की दुनिया में सबसे सफल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन मुकाबले इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे। गत वर्ष की तरह किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार भी होलकर स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया है।

लीग में अपने शुरुआती तीन मुकाबले किंग्स यहां पर खेलेगा, शेष चार मुकाबले मोहाली में होंगे। सोमवार को दिल्ली में हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। होलकर स्टेडियम अब तक आईपीएल के ५ मैचों के अलावा ५ वनडे और एक टेस्ट सहित दर्जनों घरेलू क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है। पिछले सत्र में सफल आयोजन के चलते किंग्स इलेवन ने एक बार होलकर स्टेडियम को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है। किंग्स के लिए होलकर का मैदान लकी साबित हुआ है। पिछली बार खेले गए तीन में से दो मैच टीम ने जीते थे। आईपीएल के ११वें संस्करण में एक बड़ा बदलाव किया है। अभी तक लीग में मैच शाम ४ और रात ८ बजे से शुरू होते थे, लेकिन इस बार ब्रॉडकास्टर स्टार प्लस के सुझाव के बाद मैच शाम ५.३० और ७.३० बजे शुरू होंगे। इसके चलते दो अलग-अलग चैनलों पर मैच का सीधा प्रसारण होगा।

राजस्थ रॉयल्स को लेकर स्थिति साफ नहीं
आईपीएल गर्विंग काउंसिल प्रमुख राजीव शुक्ला ने बताया, दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद इस बार राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में वापसी हो रही है। हालांकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर वहां की हाई कोर्ट में केस विचाराधीन है, जिस पर २४ जनवरी को फैसला होनाा। उसके आधार पर उनके होम ग्राउंड पर फैसला होगा। रॉयल्स जयपुर स्टेडियम को होम ग्राउंड बनाना चाहता है, लेकिन यदि कोर्ट के फैसले से कुछ अड़चन आती है तो पूना का नया स्टेडियम रॉयल्स का होम ग्राउंड होगा।

पत्रिका सबसे पहले
इंडियन प्रीमियर लीग के इंदौर में होने वाले मैचों को लेकर ‘पत्रिका’ ने २० जनवरी के अंक में प्रकाशित किया था कि यहां पर किंग्स इलेवन पंजाब के तीन मैच हो सकते हंै। सोमवार को हुई बैठक में खबर सही साबित हुई।

नीलामी के बाद जारी होगा पूरा कार्यक्रम
आईपीएल में इस बार खेलने वाली सभी 8 टीमों के लिए खिलाडिय़ों की बोली 27-28 जनवरी को बैंगलूरू में होना है। इसके बाद ही आईपीएल 11 का शेड्यूल जारी होगा। नीलामी के लिए इस बार 578 खिलाडिय़ों की सूची जारी की गई है। इसमें से 360 भारतीय खिलाड़ी होंगे। खास बात यह है कि इस सूची में मप्र के 10 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है।