
इंदौर।
होलकर स्टेडियम में आईपीएल २०१८ का ३४वंा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आज होने जा रहा है। यह मैच मुंबई के लिए खासा अहम माना जा रहा है, क्योंकि वह अपने अब तक ८ में से ६ मैच हार चुकी है। उधर कल तीन घंटे तक शाम ६ से ९ तक दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने जमकर अभ्यास किया। मुंबई इंडियंस के गेंदबाद मलिंगा ने अन्य बॉलरों को प्रेक्टिस करवाई और छोटी छोटी बारिकियों से अवगत करवाया। स्टेडियम में फ्रेंचाईजी ने पहली बार जगह जगह सेल्फी जोन बनाए हैं, जिनमें खिलाडिय़ों के डमी रखे गए हैं। इधर मुंबई को धाकड़ बल्ले बाज, पोलार्ड, बेन कटिंग, सौरभ तिवारी और मिशेल मेक्लिंघन ने जमकर अभ्यास किया। उधर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से युवराजसिंह, क्रिस गेल, फिंच ने भी जमकर पसीना बहाया। फिंच ने बताया की ग्राउंड छोटा है और पिच को देखते हुए लग रहा है की यहां बेट्समेन को फायदा मिलेगा। इसलिए कोशिश रहेगी की पावर प्ले में अच्छा खेला जाए। जो टीम पावर प्ले में बड़ा स्कोर खड़ा करेगी उस टीम के जीतने के चांस अधिक रहेंगे। इधर किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा पिछले तीन दिनों से शहर में है, वहीं मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी और उनके पुत्र आकाश अंबानी दोपहर बाद अपने निजी चार्टड से एयरपोर्ट आएंगे। यहां से वे मेरिएट होटल जाएंगे। जहां उनकी सुरक्षा को देखते हुए कढ़ी चौकसी बरती जा रही है। सचिन तेंदुलकर आएंगे या नहीं इस पर संदेह है। उधर विशेषज्ञों का कहना है की ग्राउंड छोटा, पिच हार्ड जिससे चौकों से ज्यादा छक्के लगने की उम्मीद है।
- गो ग्रीन का दे रहे संदेश
इधर पहली बार आईपीएल में गो ग्रीन का संदेश देने और थी्र आर सिस्टम लागु किया जा रहा है। जिसके तहत कोशिश की जाएगी की यहां से निकलने वाले कचरे को यहीं कंपोज किया जाए। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए पुरे स्टेडियम में जगह जगह इस संबंध में होर्डिंग भी लगाए गए हैं। होर्डिंगों में थ्री आर के इस्तमाल की बातें कही गई है। उधर स्टेडियम में अंदर कैंटीन लगाने वाले संचालकों को भी साफ सफाई रखने के विशेष निर्देश जारी हुए हैं जिसके चलते गंदगी न हो और स्वच्छता का संदेश जाए।
- बाउंसरो पर रहेगी नजर
होलकल स्टेडियम में होने वाले मैचों के दौरान हर बार बाउंसर दर्शकों से अभद्रता व मारपीट तक कर देते हैं। एसे में इस बार प्रबंधन की नजर इन पर रहेगी और स्पष्ट निर्देश दिए हैं की दर्शकों के साथ किसी भी प्रकार की बदतमीजी न हो। मैच के दौरान देखने में आता है की बाउंसर हेंडफ्री, चश्मे जैसी वस्तुएं भी उतरवा लेते हैं, जबकि इन्हे न ले जाने के निर्दश कहीं नहीं है। उधर फ्रेंचाईजी किंग्स इलेवन पुरे स्टेडियम को लाल रंग में रंगवा दिया है जहां अंदर आते ही लगने लगता है की किंग्स के होम ग्राउंड पर आए हैं। इसके साथ ही बाउंसरो पर अनाधिकृत रूप से परिचितों के प्रवेश करवाने के मामले भी सामने आए हैं एसे में इस पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। उधर टिकट बेचने वाली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी फर्जी टिकट पर प्रवेश न हो इस पर ध्यान रखेंगे।
- छोटे बच्चों को अकेले प्रवेश नहीं
उधर फ्रेंचाईजी किंग्स इलेवन पंजाब के अधिकारियों ने तय किया है की कोई व्यक्ति छोटे बच्चों को अकेले टिकट लेकर न भेजे, उन्हे प्रवेश नहंी दिया जाएगा। बच्चा इतना बड़ा होना चाहिए जो खुद का ख्याल रख सके। इसके लिए टिकट पर उम्र सीमा भी दी गई है, लेकिन ज्यादा छोटा बच्चा जिसकी उम्र ८ से १० वर्ष या इससे कम हो उसे परिजनों के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा।
- आफलाईन टिकटों की बिक्री
इधर दोपहर १२ बजे से शाम ७ बजे तक चारों मैचों के बचे हुए टिकटों को ऑफलाईन बेचा जाएगा। इसके लिए कुछ निजी रेस्टॉरेंट के साथ नेहरू स्टेडियम में व्यवस्थाएं की गई है। आज शाम को होने वाले मैच के २०००, २२५०, ४०००, ८५०० रूपए वाले टिकट उपलब्ध हैं। इनके साथ ही राजस्थान, कोलकाता और बैंगलुरू वाले मैच के भी ढेरों टिकट बचे हुए हैं। एसे में इन टिकटों की बिक्री भी यहीं से की जाएगी।
- अनजान लोगों का प्रवेश वर्जित
इधर रेडिसन और मेरिएट होटल में खिलाडिय़ों के रूकने के चलते अनजान लोगों का प्रवेश पुरी तरह वर्जित कर दिया गया है। जिन लोगों के होटल में कमरे बुक हैं उन्हे ही जांच के बाद अंदर जाने दिया जा रहा है। उधर होटलों की लॉबी मे भी संबंधित लोगों को ही बैठने की इजाजत है, इसे सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है। नीता अंबानी के आज आने के चलते यह सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
Published on:
04 May 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
