25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएल में घंटो ड्युटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिला बांसी खाना

- पहले मैच के आखिरी समय में बिके पुरे टिकट, राजस्थान के अब भी उपलब्ध

2 min read
Google source verification
ipl indore

इंदौर।
इंदौर में कल हुए आईपीएल मैच में घंटो ड्युटी करने वाले पुलिसकर्मियों को बांसी खाना परोस दिया गया। एसे में पुलिसकर्मी भूखे ही देर रात तक ड्युटी पर मुस्तैद रहे और खाना फेंकने में गया। दरअसल मुंबई इंडियंस और किंग् स इलेवन पंजाब के मैच में सुरक्षा की दृष्टि से करीब २ हजार पुलिसकर्मियों, अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई थी। सटेडियम के पीछे स्वामी विवेकानंद स्कूल में इनके लिए व्यवस्था की गई। जहां ये ड्रूुटी पर थे वहीं शाम करीब ७ से ८ बजे भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए। लेकिन जब दर्शकों के अंदर जाने के बाद करीब ९ बजे पुलिसकर्मियों ने टिफिन खोले तो उसमें दाल और सब्जी बांसी हो चुकी थी और दुर्गधं आ रही थी। एसे में अधिकांश पुलिसकर्मियों ने भोजन नहीं किया और पैकेट एसे ही छोड़ दिए।

- बहु बनते ही सेलिब्रिटी हुई श्लोका मेहता
हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता हाल ही में अंबानी परिवार का हिस्सा बनी हैं। पिछले दिनों ही आकाश अंबानी से उनकी सगाई हुई है। एसे में अब वे आकाश के साथ ही समय बिता रही हैं। कल मुंबई के मैच के दौरान नीता अंबानी, आकाश अंबानी के साथ श्लोका मेहता भी इंदौर आई। यहां क्रिकेट प्रेमियों में खिलाडिय़ों से ज्यादा अंबानी परिवार को देखने, उनके साथ सेल्फी लेने का क्रेज देखा गया। श्लोका पहले काफी देर तक यूंही खड़ी रही। लेकिन जैसे ही लोगों ने पहचाना वे सेल्फी के लिए टूट पड़े। अंबानी परिवार के निजी सुरक्षाकर्मियों को एक समय श्लोका को गाड़ी में बैठाना पड़ा इसके बावजूद लोग उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे।

- अवार्ड सैरेमनी में बतियाते रहे प्रीति और आकाश
मैच खत्म होने के बाद जब अवार्ड सैरेमनी चल रही थी तब काफी देर तक पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा और मुंबई टीम के मालिक आकाश अंबानी काफी देर तक बतियाते रहे। आकाश कई खिलाडिय़ों के अंदाज में प्रीति को शॉट लगाते हुए दिखा रहे थे। लंबे समय बतियाने के बाद जब नीता ने आकाश को आवाज दी तब वे प्रीित से गले मिलकर दूर हुए और अपनी मां के पास पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में मैच खत्म होने के बाद भी गैलेरी में दर्शक मौजुद थे।

- राजस्थान और पंजाब आज करेंगे प्रेक्टिस
इधर कल पंजाब और राजस्थान का मैच होना है। राजस्थान की टीम कल इंदौर पहुंच चुकी है, वहीं मुंबई की टीम आज यहां से रवाना हेागी। आज शाम ६ बजे से ९ बजे तक पंजाब और राजस्थान की टीम प्रेक्टिस करेगी। पंजाब और राजस्थान के बीच कल मुकाबला होना है। पंजाब ने इंदौर को अपना होम ग्राउंड बनाया है जहां चार मैच होना है इसमें से पहला मैच पंजाब हार चुकी है। एसे में दूसरा मैच जितने पर टीम का पुरा फोकस रहेगा।

- अब भी उपलब्ध राजस्थान के ढेरों टिकट
कल राजस्थान ओर पंजाब का मैच होना है, लेकिन अब तक स्टेडियम के सैकड़ो टिकट नहीं बिके हैं। वेबसाईट पर अब भी १५०० से लेकर १२५०० रूपए तक के टिकट उपलब्ध है। जबकि फ्रेंचाईजी ऑफलाईन टिकटों के लिए काउंटर भी लगा चुकी है इसके बावजूद टिकट नहीं बिके। सबसे ज्यादा टिकट अभी २ हजार और ३ हजार रूपए वाले बचे हंै।