
Bharat Gaurav train
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन इंदौर से 4 अक्टूबर को चलाई जाएगी। इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से भी यात्री सवार हो सकेंगे। यात्रियों को 14 हजार 950 रुपए प्रति व्यक्ति इकोनॉमी श्रेणी, 23 हजार 750 प्रति व्यक्ति थर्ड एसी और 31 हजार 100 सेकंड एसी के देने होंगे।
अधिकारियों का कहना है कि भारत गौरव ट्रेन के विशेष पैकेज में आरामदायक एलएचबी रेक, ऑन-बोर्ड, ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, होटल, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग समेत सभी सुविधा दी जाएगी। व्यवस्था यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी।
यह रहेगा किराया
आईआरसीटीसी के मुताबिक भारत गौरव पर्यटक ट्रेन विभिन्न दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराएगी। जिसमें पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ और गया के दर्शनीय स्थल शामिल हैं। यह यात्रा आठ रातें व नौ दिनों की होगी। यात्रा में शामिल होने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और काउंटरों से बुकिंग करवाई जा सकेगी।यात्रियों को इकोनामी श्रेणी में 14 हजार 950 रुपए, थर्ड एसी में 23 हजार 750 रुपए और सेकंड एसी में 31 हजार 100 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च उठाना पड़ेगा।
Published on:
24 Aug 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
