13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश का सबसे ऊंचा २० मंजिला आइटी पार्क

आइटी टॉवर बनाने की तैयारी, क्रिस्टल आईटी पार्क परिसर में लेगा आकार, टॉप फ्लोर पर बनेगा रेस्त्रां

2 min read
Google source verification
IT park

प्रदेश का सबसे ऊंचा २० मंजिला आइटी पार्क

इंदौर. प्रदेश के पहले आइटी सेज क्रिस्टल आइटी पार्क को नई पहचान दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने आइटी पार्क की खाली जमीन पर प्रदेश का सबसे ऊंचा २० मंजिला आइटी पार्क बनाने की तैयारी शुरू की है। इसके टॉप फ्लोर पर रेस्त्रां बनाया जाएगा। क्रिस्टल आइटी पार्क वन में १२ कंपनियां कार्यरत हंै। वहीं आइटी पार्क टू में २९ कंपनियां कार्य करने के लिए तैयार हैं।

सोमवार को प्रमुख सचिव उद्योग मोहम्मद सुलेमान ने आइटी पार्क का दौरा कर एकेवीएन एमडी कुमार पुरुषोत्तम के साथ औद्योगिक प्रगति की समीक्षा की। बैठक में आइटी पार्क के पीछे वाले हिस्से में खाली करीब ८ एकड़ जमीन पर २० मंजिला तीसरा आइटी पार्क बनाने की रूपरेखा तैयार की गई।

इसका निर्माण सिंगापुर व टोकियो मे बने पार्क के मॉडल को आधार बना कर किया जाएगा। इसके लिए जल्द कंसल्टेंट नियुक्ति करेंगे। पार्क में करीब ६ लाख वर्गफीट वर्र्किंग एरिया होगा। नए आइटी पार्क में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भी लाने का प्रयास किया जाएगा। मौजूदा समय में जमीन की कीमतों को देखते हुए कंपनियां तैयार कार्यालय चाहती है। बैठक में शहर में तैयार हो रहे अन्य आइटी पार्क की स्थिति पर भी चर्चा की गई।

प्रमुख सचिव ने प्रोजेक्ट की प्रारंभिक रूप रेखा के साथ प्रस्ताव सरकार को भेजने के निर्देश दिए है। अफसरों की मंशा इस क्षेत्र को आइटी टॉवर के रूप में पहचान दिलाने की है। इस पार्क के माध्यम से वर्तमान में ५ हजार से अधिक आइटी प्रोफेशनल्स को रोजगार मिला है। नए पार्क के बाद इतने ही रोजगार और उपलब्ध होंगे।

रिकॉर्ड समय में किया निर्माण
इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर दो बड़ी आइटी कंपनियों को लाकर सरकार ने बेंगलुरू-पुणे की तरह आइटी सिटी का सपना संजोया है। खंडवा रोड स्थित देश में पहले आइटी सेज का कायाकल्प शुरू किया। खंडहर पड़े इस पार्क को तैयार किया। बड़ी कंपनियों के साथ इसे आइटी स्टार्टअप का भी केंद्र बना दिया। कंपनियों की रूचि को देखते हुए एक साल की रिकॉर्ड अवधि में आइटी पार्क -२ का निर्माण किया।