
इंदौर में ITA Awards, कॉमेडी सीरियल में ‘भाभीजी घर पर हैं और रियलिटी शो में ‘केबीसी’ ने मारी बाजी
इंदौर. मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर रविवार रात टीवी इंडस्ट्री के सितारों की चमक से जगमग रही। नेहरू स्टेडियम में हुए इंडियन टेलीविजन एकेडमी (आइटीए) अवॉड्र्स में जहां टीवी सितारों को पुरस्कारों से नवाजा गया वहीं मनमोह लेने वाली उनकी स्टेज परफॉर्मेंस ने शहरवासियों का भी दिल जीत लिया। नृत्य, गीत, संगीत, कॉमेडी, राजनीति और उपलब्धियों का यह मंच शहरवासियों के दिल में कई सुनहरी यादें सजा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7.00 बजे शहर की लोकप्रिय नृत्यांगना रागिनी मख्खर और उनकी टीम के नृत्य के साथ हुई। उनके साथ गीतों की प्रस्तुति दी आकृति मेहरा ने। न्यारो मध्यप्रदेश गीत पर दी गई इस प्रस्तुति ने मंच पर मप्र की विरासतों और संस्कृति का दृश्य प्रस्तुत किया। इसके बाद अभिनेत्री पूजा बत्रा ने बेटी एनजीओ के लिए टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ रैंप वॉक किया। इसमें फीमेल एक्ट्रेस ने आभा चौधरी और मेल एक्ट्रेस ने नितिन सिंह की ड्रेस पेश की। इंडियन आइडल के प्रतिभागियों ने गीत पेश किए। सनी ने आफरीन और रोहित राउत ने ओ हसीना जुल्फों वाली पेश किया। इसके बाद किकू शारदा की कॉमेडी ने सबको खूब हंसाया। उन्होंने सनी देओल के लुक में खूब मजेदार डॉयलॉग्स बोले। कृष्णा अभिषेक ने भी कॉमेडी के दौर को आगे बढ़ाते हुए जैकी श्रॉफ की मिमिक्री कर लोगों को खूब हंसाया।
इसके बाद शुभंगी अत्रे, श्रेणु पारीख, आशीष शर्मा और अन्य कलाकारों ने वन्दे मातरम, रंग दे बसंती और अलबेला मेरा मध्यप्रदेश पर शानदार प्रस्तुतियों से मन मोहा। किशोर कुमार को समर्पित करते हुए समीक्षा जायसवाल, कनिका मान, मुदित नायर, अर्जित तनेजा, किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने उनके गीतों पर डांस किया।
स्वच्छता सांग ‘चौका लगाएंगे’ लांच
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर के लिए गीत ‘चौका लगाएंगे’ लांच किया गया। इसे शंकर महादेवन ने गाया है। कमिश्नर आशीष सिंह और महापौर मालिनी गौड़ को सम्मानित भी किया गया। दोनों ने स्वच्छता में 3 बार नंबर 1 आने पर सफाई कर्मचारियों और शहरवासियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मंत्री पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, सज्जनसिंह वर्मा और तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे। मंत्री पीसी शर्मा ने इस कार्यक्रम को इंदौर में आयोजित करने के लिए सोनी टीवी को धन्यवाद दिया और कहा, हिन्दुस्तान का दिल मप्र है और मप्र का दिल इंदौर है। आज इंदौर में हुए इस कार्यक्रम से पूरे देश का दिल जीतने का प्रयास किया गया है।
इंदौर पर आया कपिल का दिल
बेस्ट कॉमेडी अवॉर्ड लेने के बाद कपिल शर्मा ने कहा, मैं इंदौर वालों का शुक्रगुजार हूं। इंदौर की जनसंख्या ज्यादा होने के बाद भी इन्होंने कितनी खूबसूरती से शहर को साफ रखा है। इंदौर और अमृतसर में ये समानता है कि दोनों ही जगह लोग खाने के बहुत शौकीन हैं। यहां तो लोगों में प्यार भी इतना है कि कांग्रेस ने भी कमल खिला रखा है। मुंबई में किसी से पूछो कि कहां जा रहे हो, कहां से आ रहे हो तो सब कहते हैं कि मीटिंग से आ-जा रहे हैं...। इंदौर में पूछो तो कहते हैं कि खाने जा रहे हैं।
कैटेगिरी और अवॉर्ड
Updated on:
11 Nov 2019 11:31 am
Published on:
11 Nov 2019 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
