13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : सफर करने जा रहे तो जान लें, 18 दिन कैंसिल रहेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन

जयपुर व जोधपुर एक्सप्रेस 18 दिन रहेगी निरस्त, इस माह आएगी दिक्कत

less than 1 minute read
Google source verification
647a4031c6c381b9300b738dfb67c8ac.jpg

Indian Railway

भोपाल। दिसंबर के महीने में जयपुर भोपाल और जोधपुर एक्सप्रेस अलग अलग तारीखों पर निरस्त की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खंड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किये जाना है। जिसके चलते रेलवे ने 4 ट्रेनें निरस्त और 2 ट्रेनों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया है।

-14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 27 दिसंबर तक (19 ट्रिप) तथा 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 10 से 28 दिसंबर तक (19 ट्रिप) निरस्त रहेगी।

-19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसंबर को तथा 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर को एक-एक ट्रिप निरस्त रहेगी।

-12181 जबलपुर -अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 23 से 26 दिसंबर तक (4 ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी तथा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

-12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 24 से 27 दिसंबर तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

● 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 5 जनवरी तक और 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल7 जनवरी तक।

● 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल 7 जनवरी तक तथा 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल9 जनवरी तक।

● 07651 जालना-छपरा एक्स.स्पेशल 3 जनवरी तक तथा 07652 छपरा-जालना एक्स.स्पेशल 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक।

● 09525 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल 2 जनवरी तक, 09526 स्पेशल 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक।