निवेशकों की समस्या हल करने के लिए कैबिनेट उप समिति बनेगी।पसंद आया औद्योगिक माहौलइंदौर/पीथमपुर ञ्च पत्रिका. जापानी दल ने बुधवार शाम पीथमपुर में प्रस्तावित जापानी औद्योगिक टाउनशिप की जगह देखी। उन्हें पीथमपुर का माहौल काफी पसंद आया। राजदूत केनजी हीरामत्शु, दक्षिण एशिया के निदेशक सेजी तकाजी, जापान के महावाणिज्य दूत योशकि इतो, जेट्रा के मुख्य निदेशक नायोशि नोगुचि, सोजित्ज इंडिया के प्रबंध निदेशक मासाजुमि कोनिशि ने ऑटो टेस्टिंग ट्रैक के अलावा आइशर वोल्वो का भी दौरा किया।खास तौर पर उनका ध्यान पानी व बिजली की उपलब्धता पर था। रहवासी टाउनशिप की संभावना पर भी बात की। स्थानीय अधिकारियों का मानना है आगामी इंवेस्टर समिट में निवेश पर फैसला होने की उम्मीद है। उससे पहले भी निवेश की अच्छी खबर मिल सकती है। दो घंटे के भरोसे में रह गए उद्घाटनगुरुवार को मुख्यमंत्री इंदौर आए। वे जापानी उद्योगपतियों के कार्यक्रम में ही शामिल हुए, लेकिन दो कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने की चर्चा दिनभर रही। कारण जब तलाशा तो पता चला, यह कार्यक्रम उनके तय कार्यक्रम में थे ही नहीं, सिर्फ तीन दिन पहले विमान तल पर चर्चा के आधार पर ही तैयारियां कर ली थीं। विमानतल पर उस दिन आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी ने सेमिनार के बाद आईडीए द्वारा बनाए जा रहे एमआर-4 का दौरा, महापौर व अन्य ने निजी हॉस्पिटल शैल बी के शुभारंभ कार्यक्रम व विधायक उषा ठाकुर व कलेक्टर ने पीसी सेठी अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया था। सभी ने कहा था, दो घंटे मंे सभी कार्यक्रम हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा था, भोपाल जाकर बताता हूं। इसी भरोसे के आधार पर दो कार्यक्रम तय कर दिए। अब अफसरों द्वारा तर्क दिया जा रहा है, सीएम को यहां से ग्वालियर ही जाना था। ऐन वक्त पर दिल्ली का कार्यक्रम आने से कार्यक्रम बदल दिए।