22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूजा के परिवार को है जान का खतरा, केस में अमित के होने का शक

पत्रकार पूजा तिवारी की मौत का मामला, परिवार ने जताया अमित से जान को खतरा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

May 08, 2016

pooja tiwari

pooja tiwari

इंदौर। झोलाझाप डॉक्टर का स्टिंग ऑपरेशन करने को लेकर लगे आरोपों के चलते पूजा पर केस दर्ज होने में अमित की भूमिका हो सकती है। परिवार को जानकारी मिली है कि कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बाद में अमित ने डॉक्टरों से पैसा लिया था। अमित के खिलाफ बयान देने के बाद अब परिवार को अपनी जान का खतरा है। वे अब फरीदाबाद जाने पर पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग करेंगे।

फरीदाबाद में पत्रकार पूजा तिवारी की मौत की जांच चल रही है। बेटी की मौत से आहत परिवार अब तक उबर नहीं पाया है। पिता रवि तिवारी ने बताया फरीदाबाद में पूजा ने झोलाझाप डॉक्टर का स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस खबर को चलाने से रोकने के लिए कुछ स्थानीय लोग पूजा से संपर्क कर रहे थे। उन्होंने पूजा को रुपए का लालच भी दिया था। पूजा ने उन्हें मना कर दिया व खबर को चला दिया। खबर का असर होने लगा तो जांच के घेरे में आए डॉक्टरों ने पूजा के खिलाफ साजिश रची और झूठा केस दर्ज करवा दिया।

रवि तिवारी का आरोप है कि केस दर्ज करवाने में डॉक्टरों की अमित ने मदद की है। बाद में उनसे काफी रुपए भी लिए। फरीदाबाद में पूजा के दोस्तों ने उन्हें ये जानकारी दी है। केस दर्ज होने के बाद से ही अचानक अमित ने पूजा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। वो यही कहता था कि जैसा में कहूं वैसा करों नहीं तो पुलिस गिरफ्तार कर लेंगी।

ये भी पढ़ें

image